विधायक रमेश इन्दौर मेंदोला का रिएक्शन देते रि-एक्स प्रियंका गांधी के एक्स पर
इन्दौर। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एक्स पर इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक दो से विधायक रमेश मेंदोला ने रिएक्शन देते हुए रि-एक्स किया है। प्रियंका गांधी ने कल एक्स पर योगी सरकार द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग की दुकानों के बाहर लगे बोर्ड पर दुकानदारों का नाम लिखने के आदेश पर लिखा था कि योगी सरकार का ये फैसला गलत और भेदभावपूर्ण है । प्रियंका के इस एक्स पर रमेश मेंदोला ने रि- एक्स करते उनके ही कार्यालय के बाहर का फोटो शेयर करते लिखा कि नाम पूछने और बताने पर भेदभाव होता है और उन्हें इस पर आपत्ति है तो उन्होंने अपना बोर्ड क्यों लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि किसी अंजान का नाम पूछने से पहचान होती है।
वहीं योगी सरकार के फैसले पर सहमति व्यक्त करते मेंदोला ने यह भी कहा कि अगर कोई ग्राहक किसी दुकान से सामान खरीदता है तो उसे दुकानदार का नाम और मोबाइल नंबर जानने का हक है और यदि कोई व्यक्ति अपना नाम छिपाकर व्यापार कर रहा है तो इसका मतलब है कि चोर की दाढ़ी में तिनका। बता दें कि विधायक रमेश मेंदोला ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक पत्र लिखकर उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड सरकार की तरह ही बोर्ड पर नाम लिखकर पहचान बताने के लिए मध्य प्रदेश में भी आदेश जारी करने की मांग मुख्यमंत्री से की है।