ज्ञान की प्राप्ति गुरु के बिना नहीं हो सकती
राजनांदगांव। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पार्रीखुर्द मे गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया। शाला प्रबंधन समिति के सदस्य,पालकगण तथा सेवानिवृत शिक्षकगण को आमंत्रित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां वीणा वाणी सरस्वती की पूजा अर्चना कर किया गया। तत्पश्चात गुरु की महिमा गायी गई। अतिथियों द्वारा प्राचीन गुरुकुल व्यवस्था, गुरु शिष्य परंपरा पर प्रकाश डाला गया और भारतीय संस्कृति का महत्व बताया गया।साथ ही साथ बच्चों को अपनी प्रथम गुरु माँ, अपने पिता,परिजनों व शिक्षकों व समस्त श्रेष्ठ जनों का सम्मान करने हेतु उद्बोधित किया गया। शाला परिवार द्वारा सेवानिवृत्ति शिक्षाविद का श्रीफल व कलम भेंट करते हुए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षा सप्ताह की प्रथम दिवस की योजना अनुरूप शाला में टी एल एम प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमे अतिथियों की उपस्थिति में बच्चों ने विभिन्न विषयों की कई अवधारणा को जाना और समझा। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक परस राम चंद्राकर, धनुष लाल चंद्राकार, वरिष्ठ नागरिक लालाराम वैष्णव, संस्था प्रमुख एस.के.सेवता, विभा सिंहमारे, पुष्पलता देवांगन,ज्योति वैष्णव,हेमपुष्पा विश्वकर्मा, सुनीता साहू, पुष्पा साहू, ललिता साहू, केवरो यादव,हेमलता यादव, सुनीता साहू,सुभया निषाद,फुलेश्वरी निषाद उपस्थित थे।