तानाशाह ने साउथ कोरिया को कचरे भरे गुब्बारे भेजे हद हो गई यार………
सियोल। उत्तर और साउथ कोरिया की दुश्मनी से हर कोई वाकिफ है। दोनों की दुश्मनी के किस्से पूरी दुनिया में मशहूर है। उत्तर कोरिया ने साउथ कोरिया को ऐसी चीज से परेशान कर दिया है, जिसकी कल्पना शायद ही की हो। जी हां, साउथ कोरिया के राष्ट्रपति भवन में बुधवार को तब हड़कंप मच गया, जब आसमान से एक चीज आ टपकी। जी हां, उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर कचरे से भरे गुब्बारे भेजे हैं। ये कचरे के गुब्बारे साउथ कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय परिसर में जाकर गिरे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, खबरों में कहा गया कि इन गुब्बारों से किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है। मगर जैसे ही राष्ट्रपति भवन में ये गुब्बारे गिरे, तभी साउथ कोरियाई अधिकारियों के होश उड़ गए। उन्हें कुछ समय तक पता ही नहीं चला कि आखिर यह क्या हो गया। उन्हें कुछ और डर सता रहा था, मगर बाद में पता चला कि नॉर्थ कोरिया ने कचरे से भरे गुब्बारे भेजे हैं।
दक्षिण कोरिया की सेना ने बताया कि उत्तर कोरिया ने सियोल की ओर कचरे से भरे और गुब्बारे भेजे। सियोल के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को दक्षिण कोरिया की ओर संभवतः कचरे से भरे और गुब्बारे उड़ाए।दक्षिण कोरिया के ‘ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ’ ने बताया कि उ.कोरिया की ओर से भेजे गए कचरे से भरे गुब्बारे बुधवार को सीमा पार करके सियोल के उत्तर में उड़ रहे थे। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया।