रात के लुटेरे बेखौफडूंगरपुर जिले में
बेखौफडूंगरपुर! जिले में पथराव की घटनाओं पर अंकुश लगने की जगह अपराधो को लेकर बदमाश बेखौफ हो गए है। थाना गामड़ी अहाड़ा मार्ग पर लूटपाट और पथराव की घटना के लिए बदनाम बलवाड़ा घाटी के निकट घोड़ाघाट तालाब के समीप एक ही रात में तीन लूटपाट ,मारपीट करने का मामला सामने आया है। वही सूचना के बाद घटना के चौथे दिन कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल देखने पहुंची, और पीड़ितो से घटना की जानकारी ली इसी से पुलिस की लापरवाही का स्तर साफ नजर आता है। पूरा मामला 18 जुलाई की रात साढ़े दस बजे से 12 बजे के बीच का है। जहां एक एक करके तीन दुपहिया वाहनधारकों से नकदी और मोबाइल लूट लिए गए। सभी को पथराव कर रुकवाया गया और बूरी तरह मारपीट भी की गई। इस दौरान एक दुपहिया वाहन धारक के साथ सवार महिला के साथ बुरे इरादे से बदमाश पीछे भागे ,महिला ने भाग कर जान बचाई। इधर पूरा मामला सामने आने के बाद डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने जयपुर विधानसभा में और उदयपुर डॉ. मन्नालाल रावत ने बुधवार को डूंगरपुर जिले में बदमाशों के बढ़ते हौंसले के मामले को संसद में उठाया।
*केस 01*
पहले मामले में जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के धमलात फला निवासी राजेंद्र रोत पिता मोगा रोत रात साढ़े दस बजे डूंगरपुर से अपने गांव धमलात फला लौट रहा था। राजेंद्र पेशे से प्राइवेट प्रैक्टिस करता है,जैसे ही थाना मेवाड़ा मार्ग पर बलवाड़ा घाटी उतर कर घोड़ाघाट तालाब के पास पहुंचा,सड़क की ओट में छिपे लगभग सात आठ मुंह बांधे बदमाशो ने पत्थरों को सामने करते हुए उस पर हमला बोल दिया और गर्दन जकड़ कर दस हजार की नकदी और एक मोबाइल लूट लिया। इस दौरान उसके साथ बुरी तरह मारपीट की।
*केस 02*
इस घटना के थोड़ी देर बाद ही रामसागड़ा थाना क्षेत्र के ही वजेला गामड़ी अहाडा से दो अलग अलग बाइक पर अस्पताल जा रहे तीन युवकों और एक महिला पर उसी जगह धावा बोल कर उनसे भी नकदी लूट ली और गाड़ी में तोड़फोड़ करते सभी के साथ बुरी तरह मारपीट की। इस दौरान सभी बदमाश बाइक सवार महिला के पीछे भी भागे। मनोज पिता थाना डामोर,रवि, पूनमचंद और हांजू भाना डामोर निवासी वजेला दोनो अलग अलग बाइक पर सवार थे। जो कि मनोज की पत्नी की डिलेवरी जिला अस्पताल में हुई थी उसे खाना देने जिला अस्पताल के लिए निकले थे। दुपहिया सवार महिला जान बचा कर एक किलोमीटर तक पहाड़ी में भागी,फिर जैसे तैसे परिजनों को फोन से सूचित किया। जिसके बाद रात एक बजे तक परिजन सभी पीड़ितों तक पहुंचे। पूरे मामले में मनोज पिता थाना डामोर निवासी वजेला ने थाने में रिपोर्ट दी है।
*सभी वारदात एक ही रात में एक ही जगह, दो थाना क्षेत्र की सीमा और नेटवर्क सिग्नल की कमी का फायदा उठा रहे :*
बलवाड़ा घाटी के निकट घोडाघाट तालाब के पास जिस जगह ये वारदात लगातार हो रही है वो कोतवाली थाना और रामसागड़ा थाना क्षेत्र के बीच का 500 मीटर का रोड़ खंड है, जहां कोतवाली और रामसागड़ा दोनो थाना क्षेत्र की सीमाएं समाप्त होती है।और बदमाशो के रात को छिप कर बैठने का यही ठिकाना है। पूर्व में भी यहां लगातार इसी तरह की वारदात सामने आई लेकिन इसके बाद भी बदमाशो पर लगाम पुलिस नही लगा पाई। और अब इनके इरादे इतने बुलंद हो गए है कि लूटपाट ही नही रात को वाहनधारियो के साथ जा रही महिलाओं के साथ भी गलत नीयत से इन इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। 18 जुलाई की रात दस से बारह बजे के बीच इस बदमाशो ने तांडव मचाया । सभी पीड़ितों ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है,लेकिन बदमाशों की धरपकड़ में अभी तक पुलिस खाली हाथ है। बदमाशो ने थाना सीमा समाप्त का संकेत बोर्ड भी घुमा दिया है। इधर मंगलवार सवेरे 11 बजे कोतवाली थाने से एएसआई मणिलाल और कांस्टेबल भूपेंद्र मालीवाड घटनास्थल पहुंचे और मौका देखा।
*पथराव और लूट का एपिसेंटर बना बलवाड़ा का घोड़ाघाट तालाब क्षेत्र :*
वर्ष 2022 अगस्त में एक मीडियाकर्मी के साथ पथराव और मारपीट के घाटा सामने आने के बाद अब तक दसियों घटना इस विशेष क्षेत्र में सामने आ चुकी है,और पुलिस की गाड़ी भी यहां गश्त के लिए आ रही है इसके बाद भी इस तरह की घटना से आमजन के लिए अब इस मार्ग से शाम सात बजे बाद गुजरना खतरे से भरा हो गया है।