जल भराव की स्थिति निर्मित न हो इसका विशेष ध्यान दे- महापौर वार्डों में
कटनी। शहर में हुई वर्षा से संभावित जलभराव की स्थिति को देखते हुए महापौर सूरी द्वारा महाराणा प्रताप वार्ड पहुँच कर नाले का निरीक्षण कर संबंधित उपयंत्री को पानी निकासी के सख़्त निर्देश दिये साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखने कहा कि शहर में जहां भी जलभराव की स्थिति निर्मित होना संभावित हो,उक्त स्थलों में जाकर सभी क्षेत्रीय वार्ड दरोग़ा,स्वच्छता निरीक्षक एवं उपयंत्री यह सुनिश्चित करें की पानी निकासी हेतु तत्काल कार्यवाही करते हुए स्थानीय जनों की समस्या का समाधान करेंगे।।
इस दौरान श्रीमती सूरी ने वार्ड में स्थित भटिया मोहल्ला का भी भ्रमण करते हुए नागरिकों की समस्याओं को देखा स्थानीय जनों द्वारा रोड में कीचड़ से आवागमन बाधित एवं पानी निकासी की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर महापौर सूरी द्वारा उपयंत्री पवन श्रीवास्तव को पानी निकासी एवं रोड की मरम्मत कर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये।इस दौरान स्थानीय पार्षद तुलसा गुलाब बेन,एमआईसी सदस्य सुभाष साहू,अवकाश जायसवाल,उपयंत्री पवन श्रीवास्तव एवं स्थानीय जनों की उपस्थिति रही।