गिरावट पर बंद शेयर बाजार
मुम्बई। घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट पर बंद हुआ। बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही धातु और बैंकिंग शेयरों में हुई बिकवाली से आई है। इसके अलावा प्रतिभूति लेनदेन कर और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बढ़ोतरी के कारण विदेशी कोषों की जमर निकासी हुई जिससे भी बाजार नीचे आया। इंट्रा-डे कारोबार में भी गिरावट से बाजार पर दबाव पड़ा हालांकि टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में तेजी से कुछ हद तक बाजार संभला। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 109.08 अंक या 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 80,039.80 पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 7.40 अंक तकरीबन 0.03 फीसदी टूटकर 24,406.10 अंक पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर नुकसान के साथ ही नीचे आये।
एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और टाटा स्टील सेंसेक्स के शीर्ष-5 नुकसान वाले शेयर रहे। इसके अलावा, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, एसबीआई, भारती एयरटेल, एचयूएल, टेक महिंद्रा, रिलायंस, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स के 13 शेयर लाभ पर बंद हुए। इसमें टाटा मोटर्स, एलएंडटी, सन फार्मा, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक सेंसेक्स के सबसे अधिक लाभ वाले पांच शेयर रहे। इसके अलावा, पावर ग्रिड, बजाज फाइनैंस, टीसीएस, एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट्स, एमएंडएम, मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ के साथ ही ऊपर आये। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग नीच आये। इसके अलावा यूरोपीय बाजारों में भी गिरावट रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों गत दिवस बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे। उन्होंने 5,130.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं गत कारोबारी दिन भी बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। इससे पहले आज सुबह बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 600 अंक गिरकर 79,542 अंकों पर आ गया, जबकि निफ्टी50 इंडेक्स 183 अंक गिरकर 24,230 पर पहुंच गया।