जिला बदर के आरोपी को नवानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता,, के निर्देशन में नवानगर थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह की सतत् निगरानी में मिली कामयाबी मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की कस्बा नवानगर का रहने वाला चन्दन कुमार श्रीवास्तव पिता स्व. रामदयाल श्रीवास्तव उम्र 43 वर्ष निवासी कस्बा नवानगर का जिसका जिला बदर जिला मजिस्ट्रेट सिंगरौली द्वारा किया जा चुका है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
Sheetaljhiri बांध निर्माण के विरोध में आदिवासियों ने किया प्रदर्शन#बैतूल #Betul
किन्तु आरोपी अपने घर वापस आ गया है, जिस पर कस्बा नवानगर आरोपी के निवास पर पहुंचकर आरोपी की तलाश की गई, जो आरोपी अपने घर के सामने सोता हुआ मिला जिससे घर वापस आने के संबन्ध मे थाना या किसी वरिष्ट अधिकारियो को सूचना व आदेश आदि के संबन्ध मे दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। जो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया ना ही आने का कोई उचित कारण बताया। जिला मजिस्ट्रेट सिंगरौली जिला बदर को आरोपी उपरोक्त को सिगरौली जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिये बाहर चले जाने हेतु जिला बदर निष्कासन आदेश पारित किया गया है,
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
फिर तिरंगा लहराकर देश को गौरवान्वित किया था हमारे शूरवीरों ने कारगिल में
इसके बावजूद भी आरोपी जिला मजिस्ट्रेट के आदेश की अवज्ञा कर बिना किसी प्रकार की सूचना दिये तथा बिना किसी आज्ञा से आदेश का उल्लंघन कर अपने घर आना अपराध धारा 223 बी एन एस एवं धारा 14 मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का उल्लंघन करना पाया जाने से आरोपी को गिरफतार कर जे.आर पर भेजा गया है।उक्त कार्यवा निरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, उनि गुलाब प्रसाद वर्मा, प्र.आर. प्रवीण सिंह, अमजद खान, ज्ञानेश्वर पटेल, राजा ठाकुर एवं वेद प्रकाश शुक्ला का सराहनीय योगदान रहा।