मध्य प्रदेशसिंगरौली

गढ़वा थाना क्षेत्र में 15 लाख कीमत की अवैध रेत जंप्त

पोल खोल पोस्ट सिंगरौली

खनिज, राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, देवरा एवं पिपरझर गावं में भण्डारित थी अवैध रेत

जिले के गढ़वा थाना अंतर्गत ग्राम पिपरझर एवं देवरा में आज दिन गुरूवार को खनिज, राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुये तकरीबन 3910.12 घन मीटर अवैध रेत जंप्त कर कार्यवाही की है। जप्त रेत की बाजार में कीमत करीब 15 लाख रूपयें से ज्यादा की है। उक्त कार्यवाही से रेत के अवैध करोबारियों में हडकंप मच गया। कार्यवाही के दौरान सषस्त्र पुलिस बल एवं विभागीय सैनिको की विषेष मौजूदगी रही है।

खनिज दफ्तर सिगरौली से मिली जानकारी के अनुसार चितरंगी तहसील अन्तर्गत प्रवाहित सोन नदी के सोन घड़ियाल अभ्यारण्य प्रतिबंधित क्षेत्र से रेत खनिज का अवैध परिवहन कर भण्डारण किये जाने के सम्बन्ध में विगत दो-तीन दिनों से लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुये कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, पुलिस कप्तान निवेदिता गुप्ता एवं एएसपी एस. के. वर्मा के निर्देशन तथा उपखण्ड अधिकारी चितरंगी ुरेश जादव एवं खनि अधिकारी ए.के.राय के मार्गदर्शन में आज दिन गुरूवार 25 जुलाई को राजस्व, पुलिस, खनिज एवं वन सोन घड़ियाल के अमले द्वारा संयुक्त रुप औचक जांच,कार्यवाही करते हुये ग्राम देवरा एवं पिपरझर में अवैध रुप से भण्डारित रेत को जप्त किया गया है।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

Robotics लैब का उद्घाटन मंत्री Rao Uday Pratap द्वारा किया गया

आज की संयुक्त जांच कार्यवाही में खनिज विभाग से सहायक खनि अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला, डॉ० विद्याकान्त तिवारी, सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार मौहरिया राजेन्द्र बंसल एवं हल्का पटवारी, एसआई सुरेश वर्मा थाना गढ़वा एवं पुलिस लाइन सिंगरौली से प्राप्त सशस्त्र बल तथा सोन घड़ियाल अभ्यारण्य की ओर से डिप्टी रेंजर फूलवती सिंह एवं वन रक्षक शुभम सिंह चौहान, राम सरोज मिश्रा, मकसूदन तिवारी आदि शामिल रहे।

खनिज विभाग ने आगे बताया कि आज जांच एवं जप्ती की कार्यवाही के दौरान ग्राम देवरा के खसरा क्रमांक 1393 के रकवा 6.82 हे. क्षेत्र शासकीय भूमि के अंश भाग पर रेत खनिज के 4-5 छोटे-छोटे ढेर पाये गये। इन ढेरों को एकत्रित कर लगभाग 288 घ.मी. एवं ग्राम पिपरझर के खसरा क्रमांक 24 के रकवा 1.21 हे. क्षेत्र शासकीय भूमि के अंश भाग पर रेत खनिज के 2 ढेर पाये गये इन ढेरों को एकत्रित कर लगभाग 1972.12 घ.मी. तथा ग्राम पिपरझर के ही खसरा क्रमांक 15 के रकवा 2.21 हे. क्षेत्र शासकीय भूमि के अंश भाग पर लगभाग 1650.00 घ.मी. अवैध रुप से भण्डारित रेत पाई गई।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

टेक्नोलॉजी और हथियार मुहैया कराएगा अमेरिका नाटो देशों की तरह भारत को

इस प्रकार आज की संयुक्त जांच कार्यवाही में सोन नदी के, सोन घड़ियाल अभ्यारण्य से अवैध रुप से परिवहन कर भण्डारित की गई कुल 3910.12 घ.मी. रेत जप्त की गई है। उपरोक्त कार्यवाही में लगभग रूपयें 15 लाख मूल्य की अवैध रुप से भण्डारित रेत को जप्त किया गया है। आज की जांच,कार्यवाही में सशस्त्र बल पुलिस लाइन सिंगरौली एवं विभागीय सैनिकों की भूमिका सराहनीय रही। जप्त की गई अवैध भण्डारित रेत के सम्बन्ध में खनि नियमों के तहत नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर के समक्ष दण्डात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page