ब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशसिंगरौली

10वीं एस.एस.के.एफ. ऑल इंडिया कराते प्रतियोगिता में सिंगरौली का दबदबा

मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने जीते 7 स्वर्ण, 7 रजत और 21 कांस्य, चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम

सिंगरौली। सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, बाबतपुर कैंपस वाराणसी में आयोजित 10वीं एस.एस.के.एफ. ऑल इंडिया कराते प्रतियोगिता 2025 में सिंगरौली जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टीम ने कुल 7 स्वर्ण, 7 रजत और 21 कांस्य पदक जीतकर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया।


प्रतियोगिता में सिंगरौली से भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में पदक हासिल किए। स्वर्ण पदक विजेताओं में शौर्य पिपलिया, किंजल बर्मन, स्वरा सिन्हा, शुभी अग्रहरि, मणिकर्णिका दूबे, जायश शंकर और अंकुर त्रिवेदी शामिल रहे।
रजत पदक विजेता—सान्वी ठाकुर, प्रतिष्ठा सिंह राठौर, अव्यांश पांडेय, आर्यांश भारद्वाज, शौर्य चौहान, प्रसून गुप्ता एवं साईं कृष्णा आचार्य रहे।

कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में संयुक्ता सिंह, अविका शर्मा, चारवी पाल, आध्या ठाकुर, श्रेयशी शर्मा, ईरा सिंह, अदिति दुबे, आर्यही भारद्वाज, सिग्नम नित्यश्री, अंजली केवट, रेशमी साहू, खुशबू विश्वकर्मा, किन्शुक बर्मन, अद्विक मौर्या, आधरित वर्मा, इशांत पटेल, सृजन पांडेय, सूर्यांश वर्मा, अवनीश अग्रवाल, प्रत्यूष नायक और अथर्व सिन्हा शामिल हैं।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को मुख्य कोच गणेश सिंह विशाल तथा टीम कोच खुशबू साकेत का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिसके चलते टीम ने ऐतिहासिक सफलता दर्ज की।

इस उपलब्धि पर एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपालजी श्रीवास्तव सहित शक्ति मौर्य, अमित राज, एस.के. दुबे, वीवा क्लब महासचिव हिमांशु कैथवास, सह-सचिव आनंद कुमार, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र यादव, अजीत कुमार, अजय कुमार गौतम, नम्रता सिंह आदि ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Author

Related Articles

Back to top button