चांदी भी बढ़कर 83,600 रुपए सोने के भाव 70,350,
नई दिल्ली। सोने-चांदी के वायदा भाव कारोबार में शुक्रवार को भी तेजी देखने को मिल रही है। दोनों के वायदा भाव शुक्रवार को तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 70,350 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 83,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। वैश्विक बाजार में भी सोने व चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रेक्ट 285 रुपये की तेजी के साथ 70,239 रुपये के भाव पर खुला। इस समय यह 377 रुपये की तेजी के साथ 70,331 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज तेज रही।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
40 लाख लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर
एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रेक्ट 1,108 रुपये की तेजी के साथ 83,702 रुपये पर खुला। इस समय यह 992 रुपये की तेजी के साथ 83,586 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 2,490.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,480.80 डॉलर प्रति औंस था।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
जल्द शुरु करेगी उत्पादन अच्छी शुरुआत के बाद ग्रेटर नोएडा में वीवो नए प्लांट में
इस समय यह 16.20 डॉलर की तेजी के साथ 2,497 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 28.62 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 28.47 डॉलर था। इस समय यह 0.38 डॉलर की तेजी के साथ 28.85 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।