स्कूल के बच्चों से मिले मुख्यमंत्री बालासिनोर से रैयाली जाते हुए अपना काफिला रुकवा कर मॉडल
गांधीनगर| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपनी सहजता तथा बच्चों के प्रति अपने स्नेह का एक और प्रत्यक्ष उदाहरण शनिवार को गांधीनगर जिले के बालासिनोर की यात्रा के दौरान प्रस्तुत किया। भूपेन्द्र पटेल बालासिनोर में सिटी सिविक सेंटर का लोकापण कर वहाँ से रैयोली जा रहे थे।
इस दौरान जब उनके काफिले के वाहन एक स्कूल के निकट से गुजर रहे थे, तभी मुख्यमंत्री का ध्यान सड़क के किनारे खड़े रह कर इन वाहनों को देख रहे बच्चों की ओर गया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इन बच्चों को देख कर तुरंत ही अपना काफिला रुकवा दिया और वे कार से उतर गए।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
वाहन चालकों को कांग्रेसी नेताओं ने बांटी Zandu Balm की डिब्बी
काफिले के वाहनों के अचानक रुक जाने के कारण बच्चे सोच में पड़ गए। तभी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बच्चों के पास पहुँच गए। उन्होंने बच्चों से मिल कर उनका अभिवादन स्वीकार किया। इतना ही नहीं; मुख्यमंत्री ने इन बच्चों के बीच बैठ कर फोटो खिंचवाई तथा वरिष्ठ समान वात्सल्य भाव से बच्चों के साथ संवाद किया।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
चोर गिरोह गिरफ्तार…अंतर्राज्यीय
उन्होंने इन बच्चों से उनके अभ्यास, क्लास रूम, स्कूल की सुविधाओं, माता-पिता तथा परिवार के विषय में पूछा। इन बच्चों के चेहरों पर भी मुख्यमंत्री से मिलने का आनंद दिखाई दे रहा था। इस दौरान ग्रामीणजनों ने भी मुख्यमंत्री की सहजता तथा बाल प्रेम देख कर आनंदपूर्ण आश्चर्य का अनुभव किया।