वाइस मैसेज भेज पति ने लगाई फांसी पत्नी को वाट्सएप पर
भोपाल। शाहपुरा थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शुरुआती जॉच में सामने आया है कि खुदकुशी से पहले युवक ने अपनी पत्नि को वाट्सएप पर वाइस मैसेज भेजा था। मैसैज सुनने के बाद पत्नी अयोध्या नगर से वापस घर पहुंची लेकिन तब तक फांसी लगाने से पति की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिया है। मामला दर्ज कर पुलिस कारणो की जॉच कर रही है। थाना पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय प्रवीण विश्वकर्मा पिता गोविंद विश्वकर्मा लक्ष्मी परिसर फेस-1, शाहपुरा में अपनी पत्नि निधि और बच्चे के साथ किराये से रहता था। बताया गया है बीते काफी समय से वह बेरोजगार था। जिसके कारण परिवार में काफी आर्थिक तंगी रहती थी। इस बात को लेकर उसकी अपनी पत्नी से आए दिन कहासुनी होती थी।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
सीधी सिंगरौली गोपद नदी खतरे की निशान पर आवागमन हुआ बंद
विवाद और तंगी से दुखी होकर पत्नी करीब दो महीने से अपने बच्चे को लेकर अयोध्या नगर स्थित मायके में रह रही थी। बीती अलसुबह करीब साढ़े 5 बजे प्रवीण ने पत्नी निधि के वाट्सएप पर एक वॉइस मैसेज भेजा था। वॉइस मैसैज में पति प्रवीण ने कहा था कि मैं बहुत परेशान हो गया हूं, और आत्महत्या कर रहा रहूं। तुम मम्मी-पापा और बच्चे की ठीक से देखरेख करना।
वॉइस मैसेज सुनकर पत्नि घबरा गई और उसने तत्काल ही परिजनो को इसकी की जानकारी दी। घबराई पत्नि परिजनो के साथ फौरन शाहपुरा थाने पहुंची, जानकारी लगने पर पुलिस टीम निधि को लेकर लक्ष्मी परिसर पहुंची तो वहॉ घर का दरवाजा भीरत से बंद मिला।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
सीधी के प्राचीन बढौरा स्थित शिव मंदिर के पास की नदी उफान पर
पुलिस ने जैसै-तैसै दरवाजा खोला, अदंर जाने पर प्रवीण का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। घटनास्थल की छानबीन के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला है, लेकिन मृतक का मोबाइल टीम ने जप्त कर लिया है। मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंपते हुए पुलिस आगे की जॉच कर रही है।