नदी नाले उफान पर सावन की रिमझिम के बीच
बुरहानपुर। सावन की रिमझिम से जिले की प्रमुख नदी ताप्ती अपने पूरे शबाब पर है इसके साथ ही अन्य नदी नाले भी उफान पर है जिस के चलते ताप्ती खतरे के निशान को छूकर बह रही है नदी में उफान आने के चलते प्रशासन अलर्ट है तथा होमगार्ड और एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल रखा है चारों ओर सावन की हरियाली से शहर से लगे पिकनिक स्पॉट पर लोगों का आवागवन भी बढ़ गया है
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
तीन एसी कोच में लगी आग कोरबा-विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस के
जहां सावन सोमवार को लेकर मंदिरों में बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं वही रक्षाबंधन की तैयारी भी तेज है बाजार में रक्षाबंधन की खरीदारी को लेकर खरीदारी तेज है इसी बीच सावन की कभी तेज तो कभी धीमी गति की बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है तेज और धीमी गति की बारिश से जहां जन जीवन प्रभावित हुआ है वहीं अब भी जिले में पिछले वर्षों के मुकाबले 8 सेमी बारिश कम होने से चिंता की स्थिति बनी हुई है जिले वासियों को झमाझम बारिश का इंतजार है ताकि अब तक की वर्षा का कोटा पूरा हो सके और आने वाले समय में इस से राहत मिले।