रोजगार भी बढ़ेगा रेलवे का बुनियादी ढांचा होगा मजबूत,
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 8 नई रेलवे लाइन परियोजनाओं को मंजूरी मिलने से संपर्क सुविधा से संबंधित बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह वाणिज्य और संपर्क सुविधा के लिए बहुत अच्छी खबर है और इससे रोजगार सृजन को बढ़ावा मिलेगा।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
खूब वायरल ऐश्वर्या राय का पुराना इंटरव्यू हो रहा
इन परियोजनाओं के संबंध में कहा है कि इससे संपर्क बढ़ेगा, यात्रा आसान होगी, तेल आयात और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। मंत्रिमंडल ने भारत के बागवानी क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए 1,766 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ स्वच्छ पौध कार्यक्रम (सीपीपी) को भी मंजूरी दी है।प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए अन्य निर्णयों पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘स्वच्छ पौध कार्यक्रम’ भारत के बागवानी क्षेत्र में क्रांति लाने की एक महत्वाकांक्षी पहल है।
उन्होंने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि स्वस्थ एवं उच्च गुणवत्ता वाले पौधों को बढ़ावा मिले। मोदी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी-वन योजना में संशोधन से आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारे प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा और ऊर्जा सुरक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा।’’ मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों (सीसीईए) की समिति ने शुक्रवार को आठ नयी रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दे दी।