शारीरिक परीक्षा अग्निवीर भर्ती के लिए जल्द होगी
भोपाल । अग्निवीरों की भर्ती के लिए दो से 12 अगस्त के बीच ग्वालियर में शारीरिक परीक्षा दिव्यांग खेल स्टेडियम में होनी थी, लेकिन अचानक केंद्रीय सामाजिक न्याय विभाग द्वारा इसकी अनुमति निरस्त कर दी। इसके चलते शारीरिक परीक्षा नहीं हो सकी। शारीरिक प्रवीणता परीक्षा निरस्त होने को लेकर अभ्यर्थी चिंतित हैं। ताजा जानकारी मिली है कि ग्वालियर में ही भारतीय सेना के अधिकारी दूसरा मैदान ढूंढ रहे हैं। जिला प्रशासन को खेलगांव का प्रस्ताव सेना द्वारा दिया गया है।
इसे लेकर अगर जिला प्रशासन से अनुमति मिल जाती है तो शारीरिक परीक्षा की तारीख से लेकर शेड्यूल व अन्य तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। अग्निवीर भर्ती के लिए मई माह में दिव्यांग खेल स्टेडियम में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा कराने की अनुमति केंद्रीय सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दी गई थी। इसी हिसाब से यहां तैयारियां शुरू कर दी गईं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी तैयारियां की। दस साल बाद ग्वालियर में शारीरिक प्रवीणता परीक्षा होने जा रही थी।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
मुख्यमंत्री निवास में हुआ महिला सरपंच सम्मेलन
अचानक सेना के अधिकारियों से लेकर अभ्यर्थियों को झटका लगा। अनुमति निरस्त कर दी गई। इसके बाद भारतीय सेना द्वारा दो दिन तक मैदान देखे गए, लेकिन शारीरिक परीक्षा के लिए जो आवश्यकता थी, वह यहां पूरी नहीं हो रही थी। इसके चलते शारीरिक परीक्षा निरस्त कर दी गई।अभी भी सेना के अधिकारी ग्वालियर में ही शारीरिक परीक्षा कराने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं, क्योंकि 9500 अभ्यर्थियों में से सबसे ज्यादा संख्या ग्वालियर, भिंड और मुरैना के अभ्यर्थियों की ही है।
अभी सेना के अधिकारियों द्वारा खेलगांव और एसएएफ ग्राउंड देखा गया। सेना के अधिकारियों के मुताबिक खेलगांव में सिंथेटिक ट्रैक है। इसके अलावा अन्य सुविधाएं नहीं है, लेकिन यहां सिंथेटिक ट्रैक है। इससे अभ्यर्थियों को परेशानी नहीं रहेगी। बाकी व्यवस्था प्रशासन के साथ मिलकर सेना द्वारा कर ली जाएगी।इसके चलते खेलगांव में शारीरिक परीक्षा संपन्न कराई जा सकती है। इसे लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से अनुमति मांगी गई है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
खूब वायरल ऐश्वर्या राय का पुराना इंटरव्यू हो रहा
यहां भर्ती कराने के लिए प्रशासन को ही अनुमति देनी है। जिला खेल अधिकारी के अंडर में यह मैदान है। इस बारे में कर्नल पंकज कुमार डायरेक्टर, सेना भर्ती कार्यालय का कहना है कि हमारी प्राथमिकता ग्वालियर में ही शारीरिक परीक्षा कराने की है। इसलिए दूसरे मैदानों को देखा गया है। इसमें खेलगांव का मैदान ही ऐसा है, जहां परीक्षा हो सकती है। इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर दिया है। अनुमति मिल जाती है तो परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।