अस्थाई दुकानें बनाने का निर्णय काली मंदिर मार्ग एवं धर्मशाला की भूमि पर
पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
दूसरे दिन लंच तक हंगामा व शोरशराबा में उलझी रही ननि परिषद की बैठक, भाजपा-कांग्रेस के पार्षद आपस में रहे उलझे, विधायक ने दी नसीहत नगर पालिक निगम सिंगरौली के परिषद अध्यक्ष देवेश पाण्डेय की अध्यक्षता एवं विधायक रामनिवास शाह, महापौर रानी अग्रवाल, एमआईसी सदस्यों एवं आयुक्त ननि डीके शर्मा, उपायुक्त आरपी बैस, सहायक यंत्री एसएन द्विवेदी के उपस्थिति दूसरे दिन आज बुधवार को आयोजित की गई।
परिषद की दूसरे दिवस की बैठक का शुभारंभ राष्ट्रगान से किया गया। आज की बैठक के दौरान सर्व प्रथम पार्षदो के प्रश्नो का उत्तर दिया गया। तत्पश्चात परिषद के एजेडा विंदुंओ मे शामिल विषयो पर चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया। जिसमें शिवाजी काम्प्लेक्स के बगल की खाली भूमि के दो प्लाट छोड़कर शेष भूमि पर शिवाजी काम्प्लेक्स के दुकानदारो एवं रहवासियो के लिए व्यवस्था किये जाने के पश्चात अग्रिमकार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया।
गनियारी प्लाजा के संबंध में निर्णय लिया गया कि प्लाजा के दुकानदारो के व्यवस्थापन काली मंदिर रोड सुलभ काम्प्लेक्स से मेन रोड तक एवं धर्मशाला की भूमि पर अस्थाई दुकान निर्माण कराकर दुकानदारो को दिया जाये तथा प्लाजा के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन के साथ अगली परिषद बैठक मे रखे जाने का निर्णय लिया गया।
वही निगम के विभिन्न कार्यो हेतु 500 श्रमिको सेडमैप से लिये जाने एवं शेष सभी प्रस्ताव परिषद की अगली बैठक में रखे जाने का निर्णय लिया गया। परिषद के समापन के पहले मुख्यमंत्री डॉण्मोहन यादव जी के पिता जी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी गई।
तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा परिषद की बैठक को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित किये जाने की घोषणा की गई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष सीमा जयसवाल, पार्षद भारतेन्दु पाण्डेय, राम मिलन भारती, संतोष शाह, आशीष बैस, परमेश्वर पटेल, अनिल बैस, प्रेमसागर मिश्रा, गौरी अर्जुन दास गुप्ता सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।
सदन में चर्चा करें और विकास की ओर बढ़े
सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने परिषद की सदन में अपना सुझाव देते हुये कहा कि सदन में शोरशराबा एवं आपस में छोटी-छोटी बातों को लेकर न उलझे। बल्कि सदन में वार्ड के विकास के लिए चर्चा करें और आगे बढ़े। यदि इसी तरह शोरशराबा करते रहे तो पॉच साल का वक्त जाने में देरी नही लगेगी और फिर जब दोबारा जनता के पास जाएंगे तो उनके सवालों का जवाब नही दे पाएंगे।
इसलिए सभी मिलकर वार्ड की विकास के बारे में बात करे। विधायक ने पार्षदो को नसीहत भी देेते हुये कहा कि प्रतिद्वंदी न बने। सीएसआर में सबकी भागीदारी है। समस्या का निदान हो, इस पर जोर दें। सिंगरौली आप की है। इधर पार्षद सीमा जायसवाल ने एमआईसी सदस्य खुर्शीद आलम के बोलने पर टोका और कहा कि पार्षदों के सवालों का जवाब एमआईसी सदस्य नही देते। इसी बात को लेकर जमकर हंगामा शुरू हो गया।
स्टोर शाखा के जांच की रिपोर्ट अगली बैठक में
ननि आयुक्त ने स्पष्ट तौर पर माना है कि नगर निगम में भ्रष्टाचार को लेकर किरकिरी हो रही है। इस कलंक को मिटाने के लिए सभी को साथ देने की जरूरत है। एक व्यक्ति कुछ नही कर सकता है। पार्षद बन्तों कौन के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि स्टोर की दो जांच हो रही है। एक रिपोर्ट आ गई है। दूसरे की जांच नही हो पाई है। यहां के लिपिक संसांत गौतम कई महीनों से गायब हैं। स्टोर रजिस्टर भी नही मिला है।
जिसके चलते भौतिक सत्यापन नही हो पाया है। अगली परिषद की बैठक में जांच रिपोर्ट पेश किया जाएगा। पार्षद अखिलेश सिंह के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि पीएफ में गड़बड़ी हुई है। उसमें सुधार किया जा रहा है। अनियमितताओं को सुधारने के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है।
ईई सहित तीन अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
नगर निगम परिषद के दूसरे दिन आज बुधवार को बैठक की शुरूआत में ही परिषद अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के अनुमति उपरांत ननि आयुक्त डीके शर्मा ने वार्ड क्रमांक 32 शिवाजी कॉम्प्लेक्स नवजीवन बिहार में पाइप लाइन के कार्य में हुये भ्रष्टाचार को लेकर सख्त रूख अपनाते हुये कार्रवाई का विवरण पेश किया।
उन्होंने बताया कि सहायक यंत्री अनुज सिंह को कल मंगलवार को ही निलंबित कर दिया गया था। वही एमबी में अनाधिकृत रूप से हस्ताक्षण करने वाले स्टोर एवं प्रभारी सहायक यंत्री को सभी कार्यो से मुक्त कर दिया गया । वही कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, सहायक यंत्री दिनेश तिवारी एवं लेखा अधिकारी वित्त सत्यम मिश्रा के कार्यभार का प्रभार छिन लिया गया है। आयुक्त ने साफ शब्दों में कहा है कि भ्रष्टाचार यदि हुआ है तो इसमें किसी को बक्शा नही जाएगा।