चंडीगढ़

अधिकारी का लक्ष्य होना चाहिए- बंडारु दत्तात्रेय पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना 

चंडीगढ़

(मनोज शर्मा)

हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि देश के सरचनात्मक ढांचे को मजबूती प्रदान करने व गरीब, दलितों व वंचितों के लिए सरकार की योजना को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति व हर जरूरतमंद तक पहुंचाने में प्रशासनिक अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सभी अधिकारी अपनी इस राष्ट्र के प्रति भूमिका को समावेशी प्रतिबद्धता, ईमानदारी और दृढ़ संकल्प की भावना से निभाएं।

दत्तात्रेय शनिवार को राजभवन में संकल्प संस्थान द्वारा आयोजित यू.पी.एस.सी व एच.सी.एस सम्मान समारोह में चयनित 17 प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित कर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर समाजसेवा में योगदान करने वाले महानुभावों को भामाशाह सम्मान एवं शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय काम करने के लिए महानुभावों को गुरू सम्मान भी प्रदान किया है।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

तिरंगा अभियान राष्ट्र के प्रति अटूट श्रद्धा और विश्वास व्यक्त करने का जरिया-राजेश पाण्डेय

उन्होंने कहा कि सभी चयनित अधिकारी सरकार के कार्यक्रमों व जनता की जरूरतों को गहनता एवं सरलता से समझ कर जन कल्याणकारी नीतियां बनाए एवं उनके क्रियान्वयन के लिए कार्य करे और यह सुनिश्चित करें कि किस प्रकार इन नीतियों का लाभ गरीब, किसान,मजदूर और हर जरूरतमंद तक पहुंचे। यह बड़े गर्व की बात है कि इन 17 बच्चों में से 11 बच्चे हरियाणा प्रदेश से हैं। उन्होंने कहा कि चयनित नहीं हो पाने वाले विद्यार्थी स्वामी विवेकानंद के वाक्य को ध्यान में रख उठो जागो लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको आगे बढ़ें। इसलिए आपको भी लक्ष्य प्राप्ति तक नहीं रूकना है और अधिक मेहनत करनी है।

राज्यपाल ने सभी प्रतिभावान प्रशासनिक अधिकारियों से यह अपील की कि आप पद की गरिमा के अनुरूप अपने शालीनतापूर्ण व्यवहार और उत्कृष्ट कार्यशैली से न केवल सरकार एवं प्रशासन में अपनी एक अलग पहचान बनाए बल्कि समाज के लोगों के दिलों में भी अपनी विशेष जगह बनाए।

उन्होंने उनके गृह क्षेत्र की एक महिला अधिकार रेचल चटर्जी का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने हैदराबाद में ऐसा कार्य किया कि आज भी लोग जब उनका नाम सुनते है तो उनके चेहरे खिल उठते है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष, ज्ञान चंद गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए कहा कि एक अधिकारी की कार्यशैली में उसके व्यवहार में शालीनता,सेवा और समर्पण का भाव दिखना चाहिए।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

ग्रामीणों का जाना हाल-चाल कलेक्टर एवं एसपी हर्रहवा पहुंच

इस अवसर पर पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना, मेजर जरनल नवनीत कुमार (सेवानिवृत्त), समाजसेवी,कैलाश चंद मित्तल समाजसेवी धीरज अग्रवाल,प्रो. प्रदीप गोयल,डॉ. पी. जे. सिंह,अमित जिंदल,चरणजीत राय,अध्यक्ष, संकल्प संस्था व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

Author

  • polkholpost

    देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

polkholpost

देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page