स्वतंत्र दिवस कार्यक्रम का हुआ आगाज तिरंगा यात्रा के साथ
पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
हजारों की संख्या में शामिल हुए बच्चे एवं जन प्रतिनिधि अधिकारी विधायक सिंगरौली ने तिरंगे की आन बान शान को बरक़रार रखने की दिलाई शपथ प्रदेश सरकार की मंशानुसार जन जन के जागरूकता के लिए निकली गई तिरंगा यात्रा रैली। विदित हो की राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के गरिमामई उपस्थिति में विभिन्न विद्यालयों के हजारों छात्र छात्राओं के द्वारा जन जन के जागरूकता के लिए तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई।
रैली को राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम से हरी झंडी दिखा कर विधायक कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के द्वारा रवाना किया गया एवं स्वयं भी रैली में शामिल होकर छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। यह तिरंगा रैली स्टेडियम से प्रारंभ होकर तुलसी मार्ग, अम्बेडकर चौक, थाना रोड होते हुये स्टेडियम में वापस आई।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
BSNLका इंटरनेट कनेक्शन ले रहे तो हो जाएं सावधान जी भर के आप को रुलाएगा लगाना पड़ेगा चक्कर पे चक्कर
रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा के नारे लगाते हुए जहां जन जन को तिरंगा के प्रति जागरूक किया वहीं देश भक्ति के गीतों के मध्यम से स्वतंत्रत दिवस के उत्सव का आगाज़ किया। रैली वापसी के पश्चात उपस्थित छात्र छात्राओं एवं जन मानस को विधायक सिंगरौली के द्वारा हर घर तिरंगा प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
कार्यकर्ताओं की हड़ताल शुरू बीसीएम के खिलाफ आशा
रैली में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, नगर निगम आयुक्त डी के शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एस बी सिंह, डी पी सी आर एल शुक्ला , नगर निगम के उपायुक्त आरपी बैस, लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल, अभय सिंह सहित अन्य जिला अधिकारीगण विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यगण, शिक्षक गण आदि उपस्थित रहे।