एक महीने से खराब हैंडपंप पानी को भटक रहे ग्रामीण- अंकुश मोहनी।
एक महीने से खराब हैंडपंप पानी को भटक रहे ग्रामीण- अंकुश मोहनी
सीधी। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के ग्राम पंचायत मोहनी केवट बस्ती में महीनों से हैंडपंप खराब होने से ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्रामीणों के द्वारा बार-बार शिकायत करने पर भी कोई जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है और न ही हैंडपंप की मरम्मत के लिए ध्यान दे रहा है। अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि आज एक महीने बीत जाने के बाद भी खराब पड़े हैंडपंप का मरम्मत नहीं हो पा रहा है। पानी के लिए केवट बस्ती के लोग इधर-उधर भटक रहे हैं, किसी तरह अन्यत्र जगह से पीने के पानी की व्यवस्था करने को विवश हैं।
खड्डी क्षेत्र के युवा समाजसेवी विनय पाण्डेय अंकुश मोहनी ने आरोप लगाते हुए बताया कि गर्मी के समय से ही हैंडपंप खराब पड़ा हैं अभी तक बनवाया नहीं गया है। जिससे श्री पाण्डेय एवं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। इस दौरान बबलू सिंह,रामबहोर केवट, बंजारा केवट, दादू लाल केवट, बृजेन्द्र विश्वकर्मा, आदि ने जिला कलेक्टर से तत्काल हैंडपंप मरम्मत कराने के साथ लारवाही बरत रहे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।