पौधारोपण इंसुलिन प्लांट और गूलर के पौधों का किया
चंडीगढ़
(मनोज शर्मा)
वन महोत्सव के दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एएएम), से.-37 के परिसर में आज औषधीय पौधे एएएम-37 के प्रभारी डॉ. राजीव कपिला की देखरेख में लगाए गए। ये पौधे मूर्धन्य पत्रकार स्व. संतोष आचार्य की 94वी जयंती को समर्पित रहे। इस अवसर पर डॉक्टर पंकज कौल भी अपने स्टाफ सहित उपस्थित थे।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
बाबा बन लोगों से ठगी करने वालों को बनाया बंधक
पौधारोपण के दौरान स्वर्गीय संतोष आचार्य के सुपुत्र और चंडीगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष नलिन आचार्य भी मौजूद रहे। इनके अलावा संवाद साहित्य मंच के अध्यक्ष प्रेम विज,वरिष्ठ पत्रकार डॉ. विनोद शर्मा,स्वतंत्रता सेनानी कल्याण एसोसिएशन के अध्यक्ष केके शारदा,समाजसेवी प्रदीप शर्मा, संजय भारती,मुक्तेश्वर जोशी,सुखचैन आदि ने भी भाग लिया।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
स्वतंत्र दिवस कार्यक्रम का हुआ आगाज तिरंगा यात्रा के साथ
डॉ. कपिला ने पौधों की जानकारी देते हुए बताया कि गूलर का पेड़ पेट की बीमारियों जैसे डाइजेस्टिव सिस्टम आदि को कंट्रोल करता है यह पौधा कुबेर देवता का प्रिय माना गया है। उन्होंने बताया कि ज्योतिषी इस पौधे को घर में लगाने और पूजा करने से देवताओं के आगमन हेतु भी प्रेरित करते हैं।
इंसुलिन प्लांट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिदिन इस पौधे के पत्ते का एक चौथाई भाग खाने से शुगर की बीमारी दूर होती है। डॉ. कपिला ने बताया कि वन महोत्सव के दौरान निशुल्क पौधे भी वितरित किए गए। डॉ. पंकज कॉल ने पौधों के औषधीय गुण भी बताएं।