महीनों के मेहनत पर चयन समिति ने फेरा पानी कान्वेंट छात्रों के
पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
सलेक्शन करने के दो दिन बाद बिना कारण सांस्कृतिक कार्यक्रम सूची से किया बाहर सैकड़ो छात्र छात्राएं स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम मे भाग लेने से हुए वंचित चयन समिति पर भेदभाव करने का लग रहा आरोप स्वतंत्रता दिवस पर चुन कुमारी स्टेडियम मे आयोजित हो रहे जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कान्वेंट विद्यालय के सैकड़ो छात्र छात्राओं को चयन समिति द्वारा बिना कारण बताये लास्ट मोमेंट मे बाहर का रास्ता दिखा दिए जाने से बच्चों के बीच मायूसी छा गयी हैँ. चयन समिति के भेदभाव पूर्ण रवैए की वजह से विद्यालय के सैकड़ो छात्र छात्राओं के ना केवल महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया बल्कि लाखों रूपये की आर्थिक क्षति भी पहुंची.
जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न विद्यालयों के साथ कान्वेंट हायर सेकण्डरी स्कूल के छात्र-छात्राओं का भी सांस्कृतिक कार्यक्रम व बैंड कार्यक्रम था. और जिला शिक्षा विभाग के चयन समिति के आह्वान पर विद्यालय के सैकड़ो छात्र छात्राये ने शहीद जवानो के स्टोरी सहित देश भक्ति गीत, “लहरा दो लहरा दो सरगोशी का परचम लहरा दो” पर पिछले एक माह से नृत्य की तैयारी कर रहे थे.
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
15 अगस्त तैयारी को लेकर निकल गई रैली
देश भक्ति से ओत प्रोत नृत्य को बेहतरीन बनाने सभी छात्र छात्राओं ने बकायदे परिधान भी खरीद लिया. रविवार को अटल सामुदायिक भवन मे फ़ाइनल चयन का आयोजन हुआ जहाँ चयन कमेटी के डीपीसी आर एल पाण्डेय, डीईओ एस बी सिंह व डिग्री कालेज के प्राचार्य एम यू सिद्दीकी के सामने अपने तैयारी का प्रदर्शन किया. उस दौरान चयन कमेटी के उक्त लोगों ने आंशिक कमी को गिनाया और उसे सुधारने को बोला.
चयन समिति के आदेशानुसार डांस टीचर ने दूसरे दिन प्रातः 8बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक पूरी सिद्दत से नृत्य शिक्षिका व छात्रों ने मेहनत कर कमी को दूर किया. मांगलवार को जब कान्वेंट प्रबंधन ने चयन समिति से संपर्क किया तो उन्हें बताया गया की आपका तो सलेक्शन ही नही हुआ है. जबकि रविवार को चयन समिति ने सलेक्शन किया था और अन्य विद्यालय के साथ कान्वेंट को भी आंशिक संसोधन के लिए बोला था.
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
टकराने से हुआ क्रैश हेलीकॉप्टर होटल की छत से
चयन समिति के नकारात्मक रवैए से सैकड़ो बच्चों की एक माह की कड़ी मेहनत पर पानी फिर गया. नृत्य को तो बाहर किया ही साथ ही कई वर्षो से बैंड का बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बैंड टीम को भी मना कर दिया गया. कान्वेंट विद्यालय से मात्र एक देश भक्ति नृत्य व बैंड प्रदर्शन कुल दो मे से किसी एक का भी चयन नही किया.इधर मंगलवार को कान्वेंट विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक व अन्य लोग चयन समिति के जिम्मेदारो से निरस्त करने का कारण जानने पुरे दिन मोबाईल पर संपर्क करते रहे लेकिन किसी ने फोन उठाकर बात नही किया.
चयन समिति के भेदभाव पूर्ण रवैए की वजह से देश भक्ति नृत्य के सैकड़ो छात्र-छात्राओं के साथ जिले मे इकलौते बैंड का बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बैंड टीम को भी बहुत ज्यादा मायूस होना पड़ा.उक्ताशय पर सिंगरौली कलेक्टर का ध्यान आकृस्ट कराया गया है.