भारत माता के जयकारे लगाते निकाली तिरंगा यात्रा 4000 खिलाड़ियों ने
इन्दौर खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत खिलाड़ियों ने भव्य तिरंगा यात्रा डीआरपी लाइन से राजवाड़ा तक निकाली। इस तिरंगा यात्रा में लगभग 4000 खिलाड़ी ध्वज लेकर भारत माता के जयकारे लगाते शामिल हुए। यात्रा को मप्र ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम सोनी और पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
दुधिचुआ खदान में आए सैलाब में बही बोलेरो व उसमें सवार कर्मी
यात्रा में शहर के अधिकांश खेल संघों के खिलाड़ी और पदाधिकारी शामिल हुए। खिलाड़ी यात्रा के दौरान देशप्रेम के नारे लगाते हुए आमजन में भी जोश भर रहे थे। यात्रा के प्रारंभ में समस्त यात्रा में सम्मिलितों को देशप्रेम और खेल भावना की शपथ दिलाने के साथ अंतरराष्ट्रीय गोताखोर खिलाड़ी पलक शर्मा का समस्त अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी रीना चौहान, शिक्षा विभाग के खेल अधिकारी घनश्याम करोले भी उपस्थित थे।