कुसमी मे निकाली गई तिरंगा यात्रा,विधायक हुये शामिल।
कुसमी मे निकाली गई तिरंगा यात्रा,विधायक हुये शामिल।
पोल खोल पोस्ट सीधी
अमित श्रीवास्तव कुसमी
स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम की मौजूदगी मे सीएमराइज सहित अन्य विद्यालयो के प्राचार्यो नेतृत्व में कुसमी में तिरंगा यात्रा निकाली गई.तिरंगा यात्रा सर्वप्रथम सीएम राइज विद्यालय से प्रारंभ होते हुए मेन चौराहा कुसमी होते हुये तहसील कार्यालय भवन परिषर में समाप्त हुआ।
तिरंगा यात्रा में विधायक कुंवर सिंह टेकाम,सहित जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह,जनपद अध्यक्ष कुसमी श्यामवती सिहं ,नायब तहसीलदार नारायण सिंहं,मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा,थाना प्रभारी भूपेश कुमार बैस, बीआरसीसी अंगिरा द्विवेदी,सी एम राइज प्राचार्य राजेश पांण्डेय समिति प्रबंधक जितेंद्र गुप्ता सचिव रामभद्र शुक्ला सहित सैकड़ो छात्र अभिवावक टीचर रैली में शामिल हुए। छात्रो एवं अभिवको ने भारत माता की जय का जमकर नारा लगाया। उस मौके पर विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने कही की तिरंगा झंडा हम सभी की आन-बान और शान है। इस लिए तिरंगे का सम्मान सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
आजादी का जश्न सभी को मनाना चाहिए। देश की आजादी में अपनी कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों को भी याद करना चाहिये। 15 अगस्त के शुभ अवसर पर हर घर में तिरंगा झंडा लगाने का विधायक ने अपील किया है।