बड़ी खबर

सीएम को मारने की दी धमकी विधायक के फोन पर आई अंजान कॉल

कुल्लू। स्वतंत्रता दिवस से पहले हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ को अनजान फोन कॉल आया। इसमें मनाली के विधायक को ही सीएम को 15 अगस्त पर जान से मारने के लिए प्रलोभन दिया गया। साथ ही कहा गया कि हिमाचल को भी अलगाववादी संगठन (खालिस्तान) का हिस्सा बनाया जाए। इसके बाद विधायक ने पतलीकूहल थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई।

एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने मामले में मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले मंगलवार को भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को देहरा के शहीद भुवनेश डोगरा ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को तिरंगा फहराने से रोकने के लिए अलगाववादी संगठन ने धमकी दी है। संगठन के प्रमुख गुरवतवंत पन्नू की ओर से लोगों के मोबाइल पर धमकी वाले फोन आ रहे हैं। उपायुक्त कांगड़ा और एसडीएम को भी धमकी दी गई है।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।

राजधानी भोपाल में विगत दिनों से लगातार लूट की घटनाएं कम होने का नाम लें रही

इससे पहले भी यह संगठन कई बार धमकियां दे चुका है। वहीं गगरेट के विधायक राकेश कालिया को सीएम की हत्या और स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट की धमकी भरी फोन कॉल आई। सिख फॉर जस्टिस के नाम से यह धमकी भरा फोन किया गया है। विधायक की तरफ से इस संबंध में अंजान व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच की रही है और सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Author

  • polkholpost

    देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

polkholpost

देश में सबसे तेजी से बढ़ती विश्वासनिय न्यूज़ नेटवर्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page