भारत भेजेगा अपना सबसे बड़ा दल पेरिस पैरालिंपिक में
पेरिस। भारत इसी माह के अंत में पेरिस में शुरु हो रहे पैरालिंपिक खेलों में अपना अब तक का सबसे बड़ा दल भेजेगा। इसमें भारत के भी 84 खिलाड़ी भाग लेंगे। 28 अगस्त से 8 सितंबर तक खेले जाने वाले इन खेलों में इसमें दुनिया भर के खिलाड़ी उतरेंगे। इस बार भारतीय दल में 30 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार पैरालिंपिक खेलों में भाग लेंगे। भारतीय दल में सबसे अधिक निशानेबाजी खिलाड़ी होंगे। ये 18 अगस्त को पेरिस रवाना होंगे। वहीं अन्य खिलाड़ी 25 अगस्त को पेरिस के लिए रवाना होंगे।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
हमने कभी दुनिया को जंग में नहीं झोंका लाल किले की प्रचीर से दुनिया को भारत का संदेश…….
इन खेलों में पिछले पैरालिंपिक के स्वर्ण विजेता सुमित अंतिल एवं भाग्यश्री को ध्वज वाहक की भूमिका मिल सकती है। भारतीय खिलाड़ी पहली बार यहां पैरा साइक्लिंग, ब्लाइंड जूडो और रोइंग खेलों में भाग लेंगे। पहली बार पैरालिंपिक में भाग लेने वाली खिलाड़ी हैं।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
जबलपुर में आयोजित होने वाले 78 वें स्वतंत्रता दिवस तैयारियां जोरो पर
तीरंदाज- शीतल देवी , पैरा एथलेटिक्स 400 मीटर टी20 दीप्ति, शाटपुट सचिन, रवि, अमीशा ,200 मीटर – प्रीति , क्लब थो 51 – प्रणव जैवलिन थ्रो – दीपेश कुमार, भावना बेन, डिस्कस थ्रो साक्षी, कंचन, 1500 मीटर – रक्षिता, बैडमिंटन शिवारंजन, नित्या श्री, शिवान, मनदीप कौर, मनीषा, मग्रसेन, साइक्लिंग – अशरद, ज्योति , ब्लाइंड जूडो – कपिल, कोकिला पावर लिफ्टिंग अशोक, राजामनी , रोइंग – अनिता, नारायणा, निहाल, मोना, अमीर अहमद, रूद्धाश।