विदेशी महिला गिरफ्तार शैंपू की बोतल में मिली 20 करोड़ की कोकीन
मुंबई। मुंबई हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा की गई एक कार्रवाई में शैम्पू की बोतलों में 20 करोड़ रुपये की कोकीन मिली। इस मामले में नैरोबी से आई एक विदेशी महिला को डीआरआई ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
प्राप्त खबर के अनुसार डीआरआई को सूचना मिली थी कि एक विदेशी महिला कोकीन लेकर मुंबई आ रही है. जिसके बाद नैरोबी से आई लकी नाम की महिला को मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोका गया. जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें शैंपू की दो बोतलें मिलीं।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
सीएम Dr Mohan Yadav ने अटल प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
शैंपू की बोतलों में 1983 ग्राम चिपचिपा तरल पदार्थ पाया गया. इन बोतलों को जब्त कर लिया गया. जांच से पता चला कि उस चिपचिपे पदार्थ में कोकीन है. दरअसल महिला ने शैंपू की बोतलों में कोकीन छिपा रखी थी। जब्त की गई कोकीन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है. इस मामले में मादक द्रव्य नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीआरआई ने बताया कि महिला फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।