एनटीपीसी विंध्याचल सुहासिनी संघ द्वारा बाल भवन एवं टाइनि टोट्स स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां स्वतंत्रता दिवस
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अध्यक्षा (सुहासिनी संघ) श्रीमती सरोजा फणि कुमार द्वारा बाल भवन एवं टाइनि टोट्स में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्षा(सुहासिनी संघ) श्रीमती नीता शर्मा, श्रीमती सारिका चतुर्वेदी, महासचिव(सुहासिनी संघ) श्रीमती शिल्पा कोहली के साथ-साथ सुहासिनी संघ की अन्य पदाधिकारी एवं सदस्याएँ उपस्थित रहीं।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
सिलवानी के ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में करीब एक करोड़ से अधिक का घोटाला सामने आया
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा भारत की स्वतन्त्रता, संस्कृति एवं राष्ट्रीय ध्वज से संबन्धित आकर्षक एवं मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, जिसकी मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गई। सभी ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
इस दौरान मौसम भी काफी खुशगवार एवं सुहाना रहा। सभी बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली रंग बिरंगी पोशाकें पहनीं, जिससे एक जीवंत और देशभक्तिपूर्ण माहौल बन गया। इस कार्यक्रम ने सभी को देशभक्ति और एकता के रंग में रंग दिया।
शंकर सुब्रमणियम
उप प्रबंधक(नैगम संचार)