सभी मुश्किलें होंगी दूर जन्माष्टमी के उपाय: धन से लेकर विवाह तक की
नई दिल्ली। जन्माष्टमी का दिन भगवान कृष्ण के भक्तों के लिए बेहद खास होता है। यह पर्व हर साल भगवान कृष्ण के भक्तों द्वारा पूर्ण भाव के साथ मनाया जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 25 अगस्त, 2024 दिन रविवार को रात 03 बजकर 39 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 26 अगस्त, 2024 दिन सोमवार को रात 2 बजकर 19 मिनट पर होगा।
पंचांग के आधार पर जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जन्माष्टमी के दिन तुलसी माता के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके बाद उनकी 11 बार परिक्रमा करें। फिर भावपूर्ण उनकी आरती कर उनके वैदिक मंत्रों का जाप करें।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
जंगली जानवर के हमले से सकरी निवासी रेखचंद पटले हुआ घायल
ऐसा कहा जाता है कि इस दिन यह उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में धन से जुड़ी सभी मुश्किलों का अंत हो जाता है। साथ ही जीवन में खुशहाली आती है।जिन जातकों के जीवन में वैवाहिक जीवन से जुड़ी मुश्किलें आ रही हैं, उन्हें जन्माष्टमी के दिन घर पर तुलसी का पौधा लगाना चाहिए। इसके बाद उनकी विधिवत पूजा करनी चाहिए।
फिर शृंगार की सामग्री अर्पित करनी चाहिए। इससे दांपत्य जीवन की समस्याएं धीरे-धीरे समाप्त हो जाती हैं। साथ ही विवाह में आ रही अड़चनें भी दूर होती हैं। इसे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, गोकुलाष्टमी, कृष्णाष्टमी या श्रीजयंती के नाम से भी जाना जाता है।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
बिल्कुल नहीं जमा ट्रोलर्स को पत्रलेखा का फैंशन सेंस
ऐसा कहा जाता है कि इस दिन का व्रत करने से भगवान कृष्ण के साथ देवी राधा की भी कृपा प्राप्त होती है। साथ ही जीवन की सभी मुश्किलों का अंत होता है। वहीं, इस तिथि पर कुछ उपाय करने से उनका जल्द असर प्राप्त होता है, तो आइए इन्हें करते हैं।