श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दुधमनियां में
पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
सिंगरौली जिले के श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर सत्संग नगर दूध मनिया में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर लाखों की संख्या में उमड़े भक्त भक्तों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि एक किलोमीटर के पहले पुलिस प्रशासन के द्वारा बेरीकेटिंग की गई थी एवं बड़ी संख्या में पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात होकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में लगी रही सिंगरौली जिले में इकलौता श्री कृष्ण प्राणामी मंदिर होने से लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की मंदिर के संस्थापक गुंजारी लाल तिवारी के द्वारा बताया गया कि सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।
पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में लगी रही इस मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के साथ-साथ महाशिवरात्रि पर भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंच कर पूजा अर्चना करते हैं। पुलिस प्रशासन के साथ-साथ मंदिर समिति के लोगों द्वारा कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे भक्तों को पूजा अर्चना करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
मध्य प्रदेश पंचायत सचिव संगठन की बैठक भोपाल में संपन्न हुई
रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाने के बाद भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर अपने-अपने घर गए। मंदिर में पहुंचे भक्तों ने मंदिर समिति एवं पुलिस प्रशासन की व्यवस्था का प्रशंसा की बताया जाता है कि इस मंदिर के संस्थापक गुंजारी लाल तिवारी एवं मंदिर समिति के लोगोंमें द्वारा बड़े-बड़े आयोजन किए जाते हैं।
जैसे इस वर्ष 24 ब्राह्मण बच्चों का उपनयन संस्कार मंदिर में ही कराया गया जिसका पूरा खर्च मंदिर समिति के द्वारा उठाया गया संस्थापक श्री तिवारी द्वारा कहा गया कि इस वर्ष भी बड़ी संख्या में ब्राह्मण बटुकों के उपनयन संस्कार के साथ-साथ 11 गरीब कन्याओं का विवाह भी मंदिर समिति के द्वारा किया जाएगा। मंदिर प्रांगण में शादी ग्रीह बनाया गया है जिसमें लोग शादी जन्मदिन एवं अन्य कार्यक्रम संपन्न कराते हैं।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक को क्लिक करें।
हो सकती है तेज बारिश गुजरात, गोवा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में
यही वजह रहा की मंदिर की मान्यता दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही है। ऊंची पहाड़ी पर मंदिर होने के बाद भी मंदिर का एक भव्य रूप दिया गया है। जिसे देखकर लोग आनंदित होते हैं मंदिर में राधा कृष्ण के साथ-साथ भगवान शिव का भी मूर्ति विराजमान है जो की कैलाश पर्वत पर बैठे नजर आते हैं
तो वही श्री कृष्णा गोवर्धन पर्वत को उंगली में उठा गोपियों के साथ नजर आते हैं श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर तो लाखों की संख्या में भक्त पहुंच पूजा अर्चना करते हैं भक्तों की माने तो उनका कहना है कि इस मंदिर में जो भी भक्त पहुंच पूजा अर्चना कर अपनी मन्नतें मानता है श्री कृष्णा उनकी मन्नतों को पूरी करते हैं जिसे लेकर जिले के लोग ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी भक्त वहां पहुंचते हैं