मौरा से चकडौर तक सड़क पर गड्ढे दे रहे हादसों को आमंत्रण- विनय।
मौरा से चकडौर तक सड़क पर गड्ढे दे रहे हादसों को आमंत्रण- विनय
सीधी। जिले के ग्रामीण अंचल में पीएम सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण परेशानी बढ गई है,सड़क पर गड्ढे होने से हादसे को आमंत्रण दिया जा रहा है, दरअसल हाल में हुए जिले में बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र के पीएम सड़क पर गड्डें पर पानी भर गया है,बारिश का पानी भरने से एकाएक गड्ढे पता नहीं चलने से लोग गिर जाते हैं, इसके अलावा वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है, गड्ढे से सड़क दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
मगरोहर देवनाढ मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो रहा है, लोगों को दुर्घटना से बचाने कोई उपाय नही किया गया जा रहा है, खड्डी क्षेत्र के युवा समाजसेवी विनय पाण्डेय अंकुश मोहनी का कहना है कि बीते दिनों बारिश और सडक के घटिया निर्माण के चलते सडक के बीचों-बीच बड़ा गढ्ढा हो गया है, जिससे राहगीरों को चलने में असुविधा हो रही है, रात के वक्त यहां पर आये दिन दुर्घटना हो रही है और चोटिल होकर लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं, पूर्व में इसकी शिकायत को लेकर जिम्मेदारों को भी अवगत कराया गया है,लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई, कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है,ये स्थिति जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन मौरा से चकडौर के ग्रामीण अंचल में है।
ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें बदहाली के दौर से गुजर रही है, ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का हाल बेहाल है,सड़कें पूरी तरह से जर्जर हो गई है, जिसके चलते लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,सबसे खराब स्थित मौरा, बड़ेसर, खड्डी, बरों, मोहनी, रिमारी ,धनहा, सतोहरी, चकडौर, आदि गांवो की सड़क की है, जहां बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए हैं,बारिश के बाद गड्ढों में पानी भर जाता है, सड़कों में पानी भरने के कारण गड्ढें नजर नहीं आते हैं, ग्रामीण क्षेत्र की सड़कें बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं,सड़कों में गड्ढे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है,इसके बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं,जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है।
सड़क को नहीं कर पाएं दुरुस्त सड़क की हालत अब तक नहीं सुधर पाई है,जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी के साथ सड़क पार करना पड़ता है,बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इन सड़कों पर हर वर्ष बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भरता है, पानी भरने के बाद सड़क कीचड़ से सन जाता है,अब तो पानी निकासी की भी व्यवस्था नहीं है, बरसात के दिनों में मार्ग की नालियां चोक होने के बाद गंदगी सड़क में आ जाता है,जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है,सड़क व पानी निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर कई बार आवेदन भी दे चुके हैं,इसके बावजूद स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है।