आशाओं को प्रोत्साहन राशि न मिलने पर एक साथ एकत्रित होकर BMO को दिया आवेदन पत्र…
आशाओं को प्रोत्साहन राशि न मिलने पर एक साथ एकत्रित होकर BMO को दिया आवेदन पत्र…
सीधी सिंहावल। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहाबल में समस्त आशाओं की प्रोत्साहन राशि वर्ष 2023 मार्च से वर्ष 2024 अगस्त तक पूर्ण नहीं दी गई। जिसको लेकर दिनांक 27/08/2024 को समस्त आशा एकत्रित होकर BMO कार्यालय पहुंचकर BMO को आवेदन पत्र देते हुए कहा कि वीसीएम सर के द्वारा प्रोत्साहन राशि की जानकारी कुछ और दी जाती है परंतु एकाउंटेंट के द्वारा आशाओं के खाते में नाम मात्र की राशि दी जाती है। जिसको लेकर आवेदन पत्र के माध्यम से वर्ष 2023 मार्च से लेकर वर्ष 2024 अगस्त तक की वीसीएम के द्वारा बने आशा प्रोत्साहन राशि की कॉपी एवं एकाउंटेड के द्वारा आशाओं के खाते में डाली गई राशि की प्रमाणित प्रति मांगते हुए जांच कर अग्रिम कार्यवाही की मांग की हैं।
इनका कहना
राज्य सरकार के द्वारा बजट अभी नहीं आ पाया है जिसकी वजह से भुगतान कुछ लोगों का नहीं हो पाया है इन सब का भुगतान पत्रक मेरे द्वारा बना दिया गया है जिनको संतुष्टि ना हो आकर देख सकती हैं जैसे बजट आएगा भुगतान हो जाएगा।
। वी सी एम ओमकेश सोनी ।
उक्त संबंध में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा मुझे आवेदन पत्र देकर जानकारी चाही गई है जिसको लेकर मेरे द्वारा तीन दिवस तक पत्र देने को कहां गया साथ ही उनकी समस्या का जल्द निराकरण करने का प्रयास करूंगा।
।। डॉ संजय पटेल बीएमओ सिहावल ।।