बड़ी खबरमध्य प्रदेशसिंगरौली

अवैध रेत परिवहन रोकने गए तो कुचला किसान को ट्रैक्टर से

-आरोपी भाजपा नेता फरार, कांग्रेस बोली-पुलिस, प्रशासन माफिया की मदद कर रहा

सिंगरौली जिले में खुद की जमीन से अवैध रेत का परिवहन रोकने गए आदिवासी किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर छोडक़र मौके से भाग निकला। मामला बरका चौकी क्षेत्र के गन्नई गांव में रविवार रात का है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। घायल किसान दर्द से कराहता रहा। वहीं, उसकी पत्नी और बच्चे मदद की गुहार लगाते रहे।

पुलिस के मुताबिक, मृतक किसान की पहचान इंद्रपाल अगरिया (46) के रूप में हुई है। रेत माफिया से जुड़े लोग गन्नई गांव से निकलने वाली पटीर नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर इंद्रपाल के खेत से जबरदस्ती ट्रैक्टर निकाल रहे थे। खेत में लगी धान की फसल को खराब होता देख इंद्रपाल ने आपत्ति जताई तो आरोपियों ने उसे ट्रैक्टर से कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि अब पुलिस कह रही है कि परिजन ट्रैक्टर से कुचलने से मौत नहीं बल्कि धक्का लगने से मौत होने की बात कह रहे हैं। मामले पर सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कार्रवाई की मांग की है।

दबंगों ने कुचलकर मार दिया
इंद्रपाल के बड़े भाई सुरेश अगरिया ने कहा कि गांव में ही रहने वाले लाले वैश्य और उनके साथी हमारे खेत और जमीन से लगातार रेत का अवैध परिवहन करते हैं। इससे फसल खराब होती है। कई बार उनसे ट्रेक्टर निकालने के लिए मना किया लेकिन वे नहीं माने। रविवार रात को भी आरोपी खेत से ट्रैक्टर निकाल रहे थे। करीब 8 बजे भाई इंद्रपाल वहां पहुंचा। ट्रैक्टर निकालने से मना किया तो उसे कुचलकर मार डाला। लाले वैश्य भाजपा युवा मोर्चा का पूर्व उपाध्यक्ष है। उधर, एएसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि डायल हंड्रेड को घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए घायल इंद्रपाल अगरिया को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हमने आरोपी ट्रैक्टर चालक लाले कोल और ट्रैक्टर मालिक लाले वैश्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक के परिजन अब पुलिस को बता रहे हैं कि मौत ट्रैक्टर से कुचलकर नहीं बल्कि धक्का लगने से हुई है।

मंडल उपाध्यक्ष रह चुका है ट्रैक्टर मालिक
आरोपी ट्रैक्टर मालिक लाले वैश्य भाजपा युवा मोर्चा मंडल सरई का उपाध्यक्ष रह चुका है। इसके बाद अभी 4 महीने पहले तक भाजपा सरई मंडल का उपाध्यक्ष था। चुनाव से पहले उसे पद से हटा दिया गया था। लाले वैश्य करीब 60 एकड़ जमीन का मालिक है। उसका बेटा मेडिकल स्टोर चलाता है।

आदिवासी अत्याचार की एक और जघन्य घटना
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि सिंगरौली जिले के गन्नई गांव के गरीब आदिवासी भाई इंद्रपाल अगरिया के ऊपर बीती रात रेत माफिया ने ट्रैक्टर चढ़ाया, जिससे आदिवासी भाई की मौत हो गई। मुख्यमंत्री जी कब रुकेगा अत्याचार।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page