छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल अभियंता संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की है। भविष्य की बिजली की मांग को पूरा करने अभी से नए बिजली संयंत्रों व स्टोरेज परियोजनाओं के स्थापना की जरूरत बताई। संघ ने बिजली कंपनी में इंजीनियर व तकनीकी कर्मियों के खाली पदों को भरने की ओर ध्यान आकृष्ठ कराया है। इसके लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित करने मांग की है।
संघ के अध्यक्ष इंजीनियर राजेश पांडेय ने बताया कि साल 2004 के बाद से बिजली कंपनी में सेवा दे रहे कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग की है। इसके अलावा योग्य अधिकारी-कर्मचारी को पदोन्नति का लाभ देने और अन्य राज्यों की बिजली कंपनियों की तरह छत्तीसगढ़ की बिजली कंपनी में भी चतुर्थ उच्चतर वेतनमान का प्रावधान लागू करने की मांग को भी ज्ञापन में शामिल किया है।