चलेगी नई वंदे भारत वाराणसी से आगरा को
रेल मंत्रालय वाराणसी पर इस समय खूब मेहरबान है। वाराणसी से आगरा के लिए नई अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी पूरी हो गयी है। इस ट्रेन को बिना अब किसी विलम्ब के 15 सितम्बर, 2024 से बनारस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायगा। अभी यह तय नहीं हुआ है कि 15 सितम्बर को कौन झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेगा।यह ट्रेन 8 कोच वाली होगी, जिसकी फिलहाल गति 120 कि मी प्रति घंटा होगी मगर जनवरी 2025 से इसकी स्पीड बढाकर 160 कि मी प्रति घंटा होगी।
नई वंदे भारत ट्रेन बनारस से अपराह्न 3.20 बजे चलकर उसी दिन रात्रि में 10.20 बजे आगरा पहुंचेगी। यह ट्रेन बनारस के बाद प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला के बाद आगरा पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन आगरा से सुबह 6.00 बजे चलेगी और उसी दिन अपराह्न 1.00 बजे बनारस पहुंचेगी।
इस ट्रेन में नई तकनीक का कवच 2.0 सिस्टम लगाया जायगा जो चालक के विफल हो जाने पर ट्रेन में आटोमेटीक आपातकालीन ब्रेक लगाएगा। इस ट्रेन में यात्री हवाई सफर जैसे आरामदायक यात्रा का आनंद उठा सकेंगे।
रेलवे की सूत्रों की माने तो आगामी कुछ माह के अंदर वाराणसी को एक और बन्दे भारत की सौगात मिलनें वाली है और वह वाराणसी से देवघर (जहाँ श्रावण मास में जल चढ़ाने के लिए बैजनाथ धाम या बोलबम लोग जाते हैं)के लिए चलायी जाएगी।