
पोल खोल पोस्ट / वैश्विक संघर्षों और टैरिफ संकट की चुनौती के बीच शुक्रवार को ग्रीस (यूनान) के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कर उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। जिस पर पीएम ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
दोनों शीर्ष नेताओं ने बातचीत के दौरान द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े हुए विभिन्न क्षेत्रों जैसे व्यापार, निवेश, तकनीक, शिपिंग, रक्षा, सुरक्षा, कनेक्टिविटी और आमजन के बीच संबंधों से जुड़े हुए घटनाक्रम का स्वागत किया।
साथ ही भारत-ग्रीस सामरिक साझेदारी को भविष्य में और अधिक मजबूत बनाने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है। साथ ही इनकी वार्ता में साझा हितों से जुड़े हुए क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया गया। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।
मंत्रालय ने बताया कि ग्रीस के प्रधानमंत्री मित्सोताकिस ने प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत में भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच जल्द ही पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर अपना समर्थन प्रदान किया है। इसके अलावा उन्होंने अगले साल-2026 में भारत की मेजबानी में आयोजित किए जाने वाले कृत्रिम मेधा (एआई) शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए भी अपना सहयोग प्रदान किया है।
पीएम मोदी और पीएम मित्सोताकिस ने भविष्य में भी एक-दूसरे के संपर्क में बने रहने को लेकर सहमति जताई है। उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह भारत और ईयू के बीच नई दिल्ली में एफटीए को लेकर 13वें दौर की वार्ता हुई थी। इसमें कोई शक नहीं है कि ईयू भारत का एक बड़ा व्यापारिक साझेदार है। पिछली बातचीत के दौरान दोनों पक्षों के बीच सीमा शुल्क, व्यापार सुविधा, विवाद निपटान, डिजिटल व्यापार, टिकाऊ खाद्य प्रणाली, प्रतिस्पर्धा-सब्सिडी और पूंजीगत आवाजाही जैसे विषय शामिल किए गए थे।
यहां बता दें कि भारत और ग्रीस से बढ़ते संबंध एक प्रकार से ग्रीस की मौजूदगी वाले भूमध्य सागर के इलाके में चीन की अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिशों के साथ ही पाकिस्तान, अजरबैजान और तुर्किये के त्रिपक्षीय गठजोड़ की काट के दृष्टिकोण से भी काफी अहमियत रखते हैं।













