सीधी
सीधी में भारी बारिश से बढ़ा गुलाब सागर बांध का जलस्तर खोले गए गेट निचले इलाकों के लिए जारी की गई एडवाइजरी।

सीधी में भारी बारिश से बढ़ा गुलाब सागर बांध का जलस्तर खोले गए गेट निचले इलाकों के लिए जारी की गई एडवाइजरी।
सीधी ब्रेकिंग:- सीधी जिलें लगातार हो रही बरसात से बढ़ा महान गुलाब सागर बांध का जल अस्तर,ऐसे में गुलाब सागर बांध के खोले गयें थे देर शाम रेडियल गेट,लगातार हो रही बरसात के चलते आज सुबह भी खोलें जाएंगे और अन्य गेट,
क्षमता से अधिक गुलाब सागर बांध में हुआ है जल भराव,गुलाब सागर बांध की क्षमता 324.80 मि कि है जबकि जलभराव का अस्तर 325 मि से अधिक हो चुका है,महान गुलाब सागर बांध का गेट खोलें जाने से नीचले इलाकों के लिए जारी की गाई है एडवाइजरी, जिसमें बजरंगढ़ खड्डी देवछा सहित मगरोहर और रतवार गाँव है शामिल।