सीधी

घर में सो रहे 80 वर्षीय वृद्ध का खाट में मिला शव धारदार हथियार से किया गया हमला…

घर में सो रहे 80 वर्षीय वृद्ध का खाट में मिला शव धारदार हथियार से किया गया हमला…

सीधी सिहावल रामनगर घटना न्यूज़ अपडेट

रामनगर गांव में उस वक्त सन्नाटा पसर गया जब 80 वर्षीय वृद्ध की धारदार हथियार से मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई।

आइए बताते हैं आपको क्या है पूरा मामला

अमिलिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआर के रामनगर केवट बस्ती में 80 वर्षीय वृद्ध काशी प्रसाद केवट अपने घर के बाहर बने हुए पोर्च की नीचे चारपाई पर रोजाना की तरह सो रहा था। तकरीबन 1 बजे के आसपास छत पर सो रहे नाती विकास केवट के द्वारा पानी पीने के लिए छत से नीचे उतरा देखा कि बब्बा के खाट के नीचे लाल लाल कुछ दिख रहा है। करीब जाकर देखा तो गर्दन पर कई बार धारदार हथियार से हमला किया गया है। बब्बा को आवाज देने पर कुछ जवाब न मिलने पर हल्ला गुहार मचाया जिस पर घर में सो रहे सभी परिजन जाग गए देखा कि बुरी तरीके से हमला कर हत्या कर दी गई है। जिसकी जानकारी हंड्रेड डायल पुलिस को दी गई घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।

मृतक की दो शादी हुई थी जिसमें पहले वाली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है जिसके एक पुत्र एवं चार पुत्री हैं। दुसरी पत्नी से छः बच्चे एवं दो बच्चिया हैं जिसमें एक बच्चे का विवाह अभी नहीं हुआ है बाकी सभी का विवाह हो चुका है।

मृतक करता था यह व्यवसाय

काशी प्रसाद केवट के द्वारा के द्वारा बकरी चराना एवं छोटी-मोटी किसानी का कार्य करते थे साथ ही थोड़ा बहुत झाड़ फूंक का भी कार्य करते थे। गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी परिजनों ने बताया।

 

इससे पूर्व भी दो हत्या का नहीं हो सका खुलासा

वर्ष 2019 में रामनगर गांव में ही 6 वर्षीय करीना केवट पिता केदार केवट की संदिग्ध परिस्थिति में सोन नदी के किनारे गडई घनी झाड़ियां के बीच मिला था शव आज दिनांक तक नहीं हो सका कोई खुलासा वही दूसरा मामला हो सिहावल के रामपुर बलियार निवासी रोहित केवट पिता मंगलदीन केवट उम्र 17 वर्ष की भी परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी। रोहित लेबर मजदूरी का काम करता था। जो मृतक काशी केवट के लड़की का पुत्र था जो काम करने के लिए ननिहाल आया था। सुसाइड करने से पहले अपनी मां को नाम जद बताया था कि मेरी हत्या होने वाली है उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गई थी। बमूर के पेड़ से लटकता देखा गया शव। लगभग 15 महीने पुराना मामला बताया गया। इसका भी खुलासा आज तक पुलिस के द्वारा नहीं हो पाया। ग्राम वासियों ने लगाया आरोप।

तीसरा मामला आप सबके सामने है फ्री हाल आज के मामले को लेकर चुरहट एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी घटनास्थल पर अपने दल बल के साथ,एव सिहावल चौकी पुलिस अमलियात थाना पुलिस मौजूद है। रीवा से FSL की टीम घटनास्थल पर पहुंचने वाली है जानकारी के अनुसार खोजी कुत्ता भी मौके स्थल पर पहुंचने की जानकारी मिल रही है। इस खबर पर अपडेट जारी है।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page