हालत खस्ता खड़ौरा-कटौली मार्ग की
पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
कई वर्षो से नही हुआ मरम्मत कार्य,सड़क गड्ढों में तब्दील, पैदल चलना भी मुश्किल देवसर विकास खण्ड मुख्यालय के समीपी खड़ौरा-कटौली मार्ग की हालत खस्ता होने से बाईक से एवं पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार करीब एक दशक को सड़क का निर्माण कार्य हुआ था। कई वर्षो से मरम्मत कार्य न होने से सड़क तालतलैया में तब्दील हो चुकी है।
और ज़्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l
राज्य सभा सांसद तनखा का पक्ष रखने दिल्ली से आए थे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल
दरअसल खड़ौरा-कटौली मार्ग की दूरी महज 3 किलोमीटर है और इस 3 किलोमटीर की यात्रा को तय करने में यहां के सैकड़ों रहवासियों के पसीने छूटने लगते हैं। सड़क का कई सालों से रखरखाव एवं मरम्मत कार्य जिला प्रशासन एवं खण्ड स्तर से नही किया जा रहा है। लिहाजा सड़क तालतलैया में तब्दील हो गई है।
खाईनुमा गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। रात के समय बाईक से भी चलना जोखिम भरा रहता है। इस संबंध में खड़ौरा निवासी बृजेश चतुर्वेदी का कहना है कि इस सड़क का मरम्मत कार्य कई वर्षो से नही कराया गया। जिसके चलते सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है।