चंडीगढ़

दिव्यांशु ने सोलो डांस में 500 प्रतियोगियों को पछाड़ हासिल किया पहला स्थान

चंडीगढ़

(मनोज शर्मा)

ग्रुप डांस में परवाणू के ही ओएस क्रू ने मारी बाजीहिमाचल डांस चैंपियनशिप में छाया परवाणू का छोकरा, प्रदेश की सबसे बड़ी डांस प्रतियोगिता ‘हिमाचल डांस चैंपियनशिप’ में परवाणू के युवा दिव्यांशु शर्मा ने अपना परचम फहरा दिया हैं। प्रदेश स्तर पर आयोजित हुई इस प्रतियोगिता की सोलो केटेगरी में दिव्यांशु ने प्रदेश भर के लगभग 500 प्रतियोगियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया हैं। इस तरह परवाणू का यह छोकरा प्रदेश भर में छा गया हैं।

इसकी डांसिंग स्किल्स की चारो ओर चर्चा हो रही हैं। इसके अलावा इस चैंपियनशिप की ग्रुप केटेगरी में परवाणू के ही ओएस क्रू ने पहला स्थान हासिल किया हैं। दोनों खिताब परवाणू के खाते में डालकर इन डांसर्स ने परवाणू का नाम रोशन कर दिया है, जोकि हर्ष का विषय हैं। दोनों उपलब्धियों के चलते आयोजको ने परवाणू स्थित ओएस डांस स्कूल के डायरेक्टर रेक्स को बेस्ट कोरियोग्राफर के सम्मान से नवाजा हैं। बच्चों से बेहतर तरीके से परफॉर्म करवाने के लिए उनके काम की काफी तारीफ भी की गयी हैं। बता दे की सभी विजेता डांसर्स परवाणू के ओएस डांस स्कूल से ही डांसिंग स्किल्स सीख रहे हैं।

और ज़्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l

न्यूड वीडियो कॉल में कर्मचारियों को फंसाकर ब्लैकमेलिंग,आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल डांस चैंपियनशिप की सोलो केटेगरी में विजेता रहे दिव्यांशु शर्मा परवाणू के निकटवर्ती टकसाल गांव के रहने वाले हैं। वें इस समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परवाणू में शिक्षार्थ हैं। उनके पिता नरेश शर्मा एरी स्केल वर्क्स धर्मपुर में कार्यरत हैं व माता पूजा शर्मा सेक्टर 5 के शारदा पब्लिक स्कूल में बतौर शिक्षिका कार्यरत हैं। परवाणू के ओएस डांस स्कूल में पिछले कई वर्षो से डांसिंग स्किल्स सीख रहे दिव्यांशु शर्मा इस सफलता का श्रेय अपने डांस टीचर व प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेक्स व अपने माता पिता को देते हैं

उधर,अपने स्टूडेंट दिव्यांशु व ओएस क्रू के डांस मेंबर्स की सफलता पर परवाणू के ओएस डांस स्कूल के टीचर्स व कोरियोग्राफर रेक्स व नेहा भी गर्वित महसूस कर रहे हैं। सफलता से उत्साहित रेक्स का कहना हैं की पेरेंट्स को अपने बच्चों में छिपा हुनर परख कर उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए। बच्चों के टैलेंट पर भरोसा रख कर उन्हें सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए। अपने डांस स्कूल के स्टूडेंट्स की सफलता पर खुशी जताते हुए रेक्स ने कहा की यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। स्कूल के बच्चों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए बड़े जोर शोर से तैयारी कार्रवाई जा रही हैं।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page