बाराबंकी में हाईवे हादसा: स्कूल बस की टक्कर से दो मौसरे भाइयों की मौत, परिवार में कोहराम

बाराबंकी। लोनीकटरा थाना क्षेत्र में सोमवार को हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रही स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार दो मौसरे भाइयों की मौत हो गई। इनमें से एक युवक की शादी मात्र तीन महीने पहले हुई थी, जबकि दूसरा लखनऊ जिले का निवासी था। हादसे के बाद परिवारों में मातम का माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, लोनीकटरा के छंदरौली गांव के प्रभात वर्मा (22) और उनके मौसेरे भाई दीपक वर्मा (21) बाइक से भिलवल चौराहे से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर छंदरौली गांव के पास सड़क पार करते समय विपरीत दिशा से आ रही स्कूल बस ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के समय बस में बच्चे नहीं थे।
स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। प्रभात को गंभीर हालत में लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसे भी मृत घोषित कर दिया गया। प्रभात की शादी हाल ही में हुई थी, जबकि दीपक गुजरात के अहमदाबाद में परिवार के साथ नौकरी कर रहे थे और 1 दिसंबर को चचेरे भाई के विवाह समारोह में शामिल होने घर आए थे।
हादसे के बाद मृतकों के परिजन सदमे में हैं। प्रभात की पत्नी सरोज देवी को पति की मौत की सूचना मिलते ही बेहोशी की हालत में देखा गया। स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।












