जयंत पुलिस ने बेंगलुरु से किया गिरफ्तार 6 माह से दुराचार के फरार आरोपी को
पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
बीते 7 अप्रैल को दूधिचुआ निवासी शिवा स्वीपर ने जयंत की एक नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग लिया था। इसके कुछ दिन बाद लड़की अपने घर आ गई थी, परंतु उसके बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर शुरू कर दी थी। जिसे अब बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया।
जानकारी अनुसार 9 अप्रैल को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 अप्रैल को मेरी लड़की को आरोपी शिवा स्पीपर निवासी नेहरू बस्ती दुद्धीचुआ थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली म०प्र० बहला फुसलाकर भगा ले गया है, रिपोर्ट पर अप.क्र. -285/24 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l
पार्षद अरविंद वर्मा के खिलाफ थाने पर प्रदर्शन कर प्रकरण दर्ज करने की मांग की
दौरान विवेचना गुमशुदा एवं आरोपी की पता तलास की गई दौरान पता तलास पता चला चला कि गुमशुदा लड़की अपने घर आ गयी है, जिसे दिनांक 15.05.2024 को दस्तयाब किया गया, जिसका धारा 164 जा०फौ० के तहत कथन माननीय न्यायालय के समक्ष कराया गया जो अपने कथन में बतायी कि शिवा स्वीपर निवासी अलंकार भवन के पीछे से०बी० दुद्धीचुआ द्वारा दिनांक 07-04-24 को मुझे बहला फुसलाकर भगा ले गया था, तथा पत्नी बनाकर रखा था, और मेरे साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया था।
जिस पर प्रकरण में धारा 366, 376(3), 376(2), भादवि 05 (1,6) पाक्सो एक्ट बढाई गयी है, जिसकी दस्तयाबी की जाकर परिजनो को दिनांक 15.05.2024 को सुपुर्द कर दिया गया है। प्रकरण के आरोपी की लगातार तलास करते रहे लेकिन कोई पता नही चल रहा था, दिनांक 28.09.2024 को सूचना मिली कि बैंगलौर में किसी प्रायवेट कम्पनी में काम कर रहा है, जिसे टीम द्वारा बैंगलौर पहुंचकर पकडा गया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडीशियल रिमाण्ड़ में माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
सराहनिय भूमिका
उक्त कार्यवाही में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक के निर्देश, एएसपी व सीएसपी के मार्गदर्शन एवं विन्ध्यनगर थाना प्रभारी की सतत निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, उनि आर०एस० सिंह, सउनि राजेश द्विवेदी, श्यामबिहारी द्विवेदी, उत्तम सिंह, रवि गोस्वामी, सुनील मिश्रा, आर०-दीपक यादव, अशोक यादव की सराहनीय भूमिका रही है।