नदी यात्रा का हुआ आयोजन स्वछता ही सेवा अभियान के अंर्तगत कंचन
पोल खोल पोस्ट सिंगरौली
स्वछता ही सेवा अभियान को सम्पूर्ण जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंर्तगत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश के निर्देशन में नदी यात्राओं की श्रृंखला में जनजातिय कन्या आवासीय विद्यालय गडेरिया तथा एकलव्य विद्यालय डगा बरगवां की 100 छात्राओं का दल पैदल यात्रा करता हुआ कंचन नदी के उद्गम स्थल फुलवारी टोला पहुंचा ।
और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l
अपने शिक्षकों, इंस्ट्रक्टर तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ यह दल पर्यावरण, प्रकृति और मानव के परस्पर संबंधों पर संवाद करते हुए तथा लोगों से विमर्श करते हुए लगभग 7 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए उद्गम स्थल पहुंचा। छात्राओं को जल और स्वच्छता के विषय पर समझाइश दी गई।
तथा कंचन नदी को सदानीरा बनाने की विभिन्न प्रयासों के बारे में बताया गया। नदी किस प्रकार मानवीय सभ्यता के लिए जीवनदायनी है, इनका होना हमारे लिए कितना आवश्यक है, इन सारे बिंदुओं पर छात्राओं को जानकारी दी गई।