सिंगरौली

जयंत क्षेत्र बना विजेता टीम चैंपियनशिप में 

पोल खोल पोस्ट सिंगरौली

एनसीएल सीडबल्यूएस क्षेत्र में अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक हुई सम्पन्न कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) सीडबल्यूएस में अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हुआ। यह 4 दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 30 सितम्बर से 3 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित की गयी जिसमें टीम चैंपियनशिप, एकल और युगल श्रेणियों में मैच खेले गए। इस प्रतिस्पर्धा में कुल 196 मैच खेले गए जिनमें एनसीएल के सभी क्षेत्रों एवं इकाइयों से कुल 168 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें 151 पुरुष तथा 17 महिलाएं शामिल हैं।

प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान अपने उद्बोधन में उन्होंने सभी विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल–कूद से शारीरिक व मानसिक विकास में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि खेल–कूद किसी भी व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ–साथ अनुशासन भी सिखाते हैं। साथ ही उन्होंने सभी से खेल–कूद को अपने जीवन का अहम हिस्सा बनने हेतु आह्वान किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, कंपनी जेसीसी सदस्य, सीएमओऐआई प्रतिनिधि बतौर विशिष्ट अतिथि, स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड मेंबर्स एवम् बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें

दो चचेरे भाइयो ने मिलकर लगया युवक को 40 लाख का चूना

अंतर क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के दौरान टीम चैंपियनशिप में जयंत क्षेत्र ने विजेता तथा दूधीचुआ क्षेत्र ने उप-विजेता खिताब अपने नाम किया । साथ ही एकल प्रतिस्पर्धा (पुरुष वर्ग) में जयंत क्षेत्र से श्री मनीष कुमार विश्वकर्म ने प्रथम एवं दूधीचुआ क्षेत्र से श्री सूरज थापा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त युगल प्रतिस्पर्धा (पुरुष वर्ग) में जयंत क्षेत्र से श्री मनीष कुमार विश्वकर्मा एवं दूधीचुआ क्षेत्र से श्री सूरज थापा पहले और एनएससी से डॉ. हरीश सिंह और डॉ. डी. जे. बोरा दूसरे स्थान पर रहे। इसके अलावा एकल प्रतिस्पर्धा (वरिष्ठ पुरुष वर्ग) में सीडबल्यूएस से श्री आर. एल. मरावी ने प्रथम एवं दूधीचुआ से श्री दिलीप त्रिपाठी ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।

डबल प्रतिस्पर्धा (वरिष्ठ पुरुष वर्ग) में जयंत से श्री के. मूर्ति एवं दूधीचुआ से श्री एस. के. वर्मा पहले और सीडबल्यूएस से श्री नरेश पाल एवं श्री आर. एल. मरावी दूसरे स्थान पर रहे। साथ ही एकल प्रतिस्पर्धा (अति वरिष्ठ पुरुष वर्ग) में जयंत से श्री राजीब घोष प्रथम एवं मुख्यालय से श्री ए. के. सिन्हा द्वितीय रहे। डबल प्रतिस्पर्धा (अति वरिष्ठ पुरुष वर्ग) में जयंत से श्री राजीब घोष एवं मुख्यालय से श्री ए. के. सिन्हा विजेता तथा निगाही से श्री बी. के. पटेल एवं श्री बी. एम. गिरि उप-विजेता बने।

इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला प्रतिभागियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान एकल प्रतिस्पर्धा (महिला वर्ग) में मुख्यालय से सुश्री साबिया ने विजेता और सुश्री मोनोदीपा ने उप-विजेता खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही डबल प्रतिस्पर्धा (महिला वर्ग) में मुख्यालय से सुश्री साबिया और सुश्री मोनोदीपा ने पहला एवं एनएससी से डॉ. मोनिका मोनी और डॉ. उमा ने दूसरा स्थान हासिल किया।

गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष कर्मियों का उत्साहवर्धन करने एवं उनके शारीरिक और मानसिक विकास हेतु ऐसे अनेक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page