सिंगरौली

रंगे हाथों गिरफ्तार, ₹4,050 नगद एवं 5 लाख 30 हज़ार की संपत्ति जप्त जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों को 

पोल खोल पोस्ट सिंगरौली

श्री अभिजीत रंजन आईपीएस पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में डॉ संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती ख्याति के मार्गदर्शन में अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधव नगर के नेतृत्व में थाना माधवनगर एवम् पुलिस चौकी झिंझरी द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से जुआ खेलते हुए कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में आरोपियों से कुल ₹4,050 की नकद राशि एवं लगभग ₹5,20,000 की संपत्ति जब्त की गई।

पहली कार्रवाई

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना एवम् चौकी पुलिस टीम के साथ जयंती नगर रंगमंच के पास पहुंचे, जहां कुछ लोग ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगा रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते निम्नलिखित हैं

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l

भोपाल रेलवे स्टेशन के साथ ट्रेनों में चोर-लुटेरों ने आतंक मचा रखा

1. अनुकूल उर्फ अनिल पिता राजकुमार नारायणी निवासी कैरिन लाइन
2. मयूर नानवानी पिता मनोज नानवानी निवासी किरण टॉकीज के पास,
3. मेशांत शीतलानी पिता गंगाराम शीतलानी निवासी खैबर लाइन पोस्ट ऑफिस के पास, कटनी
इनके पास से 52 ताश के पत्ते, कुल ₹1,500 नकद राशि, और तीन मोटरसाइकिलें MP21ZB1425, MP21ZB8706, MP21ZA7410 जिनकी कुल कीमत लगभग ₹3,10,000 है, जब्त की गई।
दूसरी कार्रवाई

इसी प्रकार मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी और उनकी टीम ने जयंती नगर गौतम फैक्ट्री के पीछे दबिश दी, जहां चार व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते निम्नलिखित हैं

और ज्यादा न्यूज़ देखने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें l

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान

1. योगेश उर्फ महमान पिता स्व. दयालदास बजाज, निवासी वार्ड क्र. 20, शहडोल
2. महेंद्र उर्फ बिल्ला पिता स्व. बिहारी सिंह निवासी संजय नगर, माधव नगर
3. मोहित धामेचा पिता विनोद धामेचा, निवासी कुम्हार मोहल्ला, रॉबर्ट लाइन
4. संजय उर्फ संजू पिता अशोक वासवानी निवासी एमईएस कॉलोनी
इनके पास से 52 ताश के पत्ते, कुल ₹2,550 नकद राशि और दो मोटरसाइकिलें MP21ZC4479, MP21MF1376 जिनकी कुल कीमत लगभग ₹2,10,000 है, जब्त की गई।

दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों के विरूद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जप्त किए गए वाहनों और सामान को थाने में सुरक्षित रखा गया है।

इस सफल कार्रवाई में
अनूप सिंह निरीक्षक थाना प्रभारी माधव नगर, उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी झिंझरी एवं प्र.आर. सोमनाथ शर्मा, प्र.आर. कमलेश बैरागी, भुवनेश्वर बागरी, आरक्षक अनूप सिंह, आर. मुकेश, उमाकांत तिवारी, लोकेंद्र सिंह, पंकज सिंह, नंदन, राघवेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

 

 

 

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page