भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली हो रही है। बिकवाली के कारण शेयर बाजार में लगातार गिरावट बनी हुई थी। शेयर बाजार की गिरावट को रोकने के लिए पहली बार म्युचुअल फंड ने शेयर बाजार में बड़े पैमाने पर निवेश करना शुरू किया। लगभग 3 लाख करोड रुपए के निवेश से मंगलवार और बुधवार को शेयर बाजार की गिरावट रोकने मैं जहां सफलता मिली। वहीं शेयर बाजार में भारी तेजी के साथ शेयर कारोबार हुआ है।
म्युचुअल फंड के निवेश करने के कारण मंगलवार को सेंसेक्स 585 अंक चढ़ा। बुधवार को भी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। स्मॉल कैप, मिड कैप, और माइक्रो कैप के शेयरों मेंनिवेश होने से तेजी देखने को मिली। तीनों सेगमेंट के शेयरों में लगभग दो फ़ीसदी की तेजी से बाजार मे तेजी देखने को मिली। मंगलवार को भी विदेशी निवेशक बिकवाली करके बाजार से निकलते चले गए। म्युचुअल फंड खरीदारी करके बाजार को गिरने से रोकने में लगा रहा।
भारतीय शेयर बाजार में म्युचुअल फंड अभी तक लगभग 3 लाख करोड रुपए का निवेश कर चुका है। मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे। जो भाजपा के पक्ष में थे। म्युचुअल फंड की खरीदारी, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की गिरावट के कारण शेयर बाजार में तेजी का वातावरण देखने को मिला।