जीवन में भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चले उनसे कुछ सीख लेे : रामनिवास
राजमाता चून कुमारी स्टेडियम में धू-धूकर जल उठा अहंकारी रावण
व्यापार मंडल के तत्वाधान में रामलीला मंचन के 15 वें दिन विजयादशमी के पर्व पर रावण दहन का कार्यक्रम राजमाता चून कुमारी स्टेडियम में रात 10:30 बजे बड़े धूमधाम के साथ खचा खच भरे स्टेडियम में भारी संख्या में दर्शको के बीच संपन्न हुआ। इस दौरान राम-रावण के घनघोर युद्ध में अंतत: रावण मारा गया।
विजयदशमी के शुभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, सीडा अध्यक्ष दिलीप शाह , ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय उपस्थित रहे। सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर भगवान श्रीराम के छाया पर माल्यार्पण कर भगवान श्रीराम लक्ष्मण एवं हनुमान जी की आरती पूजा की गई। राजमाता चून कुमारी स्टेडियम में रावण दहन का कार्यक्रम रात 10:30 बजे रात संपन्न हुआ। इस दौरान राम-रावण का घनघोर युद्ध हुआ।
अंत में राम की विजय हुई और रावण मारा गया। उद्बोधन के कड़ी में मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने आए हुए अतिथियों, रामलीला कमेटी व्यापार मंडल एवं जनता जनार्दन का विजयदशमी पर्व की बधाई देते हुए बताया कि सत्य पर असत्य की बुराई पर अच्छाई की जीत ही विजयदशमी का पर्व है।
आप सभी लोग बताए गए भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चले जीवन में उनसे कुछ सीख लेे। यही विजयदशमी का पर्व है । वही कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय अन्य अतिथियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामलीला कमेटी एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजाराम केसरी ने की अपने उद्बोधन के दौरान आए हुए सभी अतिथियों नगर वाशियों अभार व्यक्त किया।