पोल खोल चंडीगढ़
(मनोज शर्मा)
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) तथा उत्तराखंड युद्ध स्मारक (यूडब्ल्यूएम) के समन्वय में आयोजित प्रतिष्ठित “वायु वीर विजेता कार रैली” को आज सुबह ग्रुप कैप्टन एएस पुनिया,स्टेशन कमांडर,एयर फोर्स स्टेशन चंडीगढ़ ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रवाना होने से पहले,रैली टीम के सदस्यों द्वारा शहीद हुए युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए युद्ध स्मारक,एयरफोर्स स्टेशन,चंडीगढ़ में पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया।
रैली का अगला पड़ाव देहरादून है और झाझरा में उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा इसका स्वागत किया जाएगा,जहां संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर(डॉ.)दुर्गेश पंत के नेतृत्व में राष्ट्रीय रक्षा में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की भूमिका पर वैज्ञानिकों के साथ एक संक्षिप्त बातचीत और स्वागत समारोह का कार्यक्रम है। 15 अक्तूबर को रैली उत्तराखंड युद्ध स्मारक “शौर्य स्थल” पर अज्ञात सैनिकों की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेगी।
8 अक्तूबर, 2024 को 92वीं भारतीय वायुसेना वर्षगांठ के अवसर पर “वायु वीर विजेता” यूडब्ल्यूएम – भारतीय वायुसेना कार रैली को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में थोइस, लेह से (तवांग, अरुणाचल प्रदेश के लिए) झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। कार रैली में भारतीय वायुसेना, थल सेना, सेना के दिग्गज और यूडब्ल्यूएम के सदस्य शामिल हैं। रैली का उद्देश्य युवाओं को भारतीय सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना और आम लोगों के बीच वायुसेना की महान उपलब्धियों के बारे में जानकारी देना है। देहरादून से यह रैली आगरा,लखनऊ,दरभंगा,बागडोगरा, हाशिमारा और गुवाहाटी से होते हुए 27 अक्तूबर को तवांग पहुँचेगी। रैली मार्ग में आने वाले युद्ध स्मारकों का भी दौरा करेगी।
टीम के सदस्य अपने पड़ाव के दौरान कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में युवाओं से बातचीत भी करेंगे। पूर्वोत्तर के छात्र,विशेषकर अरुणाचल प्रदेश में, जहां रैली आखिरकार पहुंचेगी,पारंपरिक अंदाज में रैली का स्वागत करेंगे।