सीधी

कोदौरा बालिका की लाश के मामले में पुलिस ने किया खुलासा,जानिए पूरा मामला…

कोदौरा बालिका की लाश के मामले में पुलिस ने किया खुलासा,जानिए पूरा मामला…

थाना अमिलिया पुलिस द्वारा मृतिका के आत्महत्या के दुषप्रेरणा के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया…

सीधी: पुलिस अधीक्षक रवीन्द कुमार वर्मा के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार श्रीवास्तव मार्गदर्शन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चुरहट आषुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में तत्परता से त्वारित प्रभावी‌ गिरफतारी‌ कार्रवाई के निर्देश के परिप्रेक्ष्य के पालन पर..

प्रकरण का संक्षिप्त विवरण दिनांक 03/10/2024 को सूचना मिली कि ग्राम कोदौरा में एक वयस्क बालिका की लाश पड़ी है जिस पर थाना अमिलिया में मर्ग क्रमांक 64/2024 धारा 194 बीएन एसएस 2023 कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही संपादित की गई..

मर्ग जांच से पाया गया कि आरोपी वंश कुमार कोल उर्फ दादू पिता छोटे लाल कोल उम्र 23 वर्ष निवासी कोदौरा थाना अमिलिया ने मृतिका से संबंध बनाकर शादी के लिए दबाव डालने लगा मृतिका दूसरी जाति की होने से आरोपी से शादी करने से मना की तो आरोपी द्वारा इज्जत खराब कर देने धमकी देने लगा तथा दिनांक 2/10/24 को आरोपी द्वारा मृतिका को कोदौरा बाजार में मिला मृतिका को फिर शादी करने के लिए दवाव डालने लगा तथा इज्जत खराब करने की धमकी दिया जिससे मृतिका दुखी होकर दिनाक 3/10/2024 को अपने घर के पास कीटनाशक जहर का सेवन कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस द्वारा प्रकरण में मर्ग जांच से अपराध क्रमांक 586/2024 धारा 108 बीएन एसएस 2023 आरोपी वंश कुमार कोल उर्फ दादू पिता छोटेलाल उम्र 23 वर्ष निवासी कोदौरा थाना अमिलिया के विरुद्ध अपराध कायम कर अनुसंधान में लिया गया प्रकरण मे वयस्क बालिका संबंधी होने से प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए एक टीम गठित की गई जिसमें उप निरीक्षक इन्द्राज सिंह प्रधान आरक्षक 46 राजेंद्र सिंह चौहानआरक्षक 574 संदीप चतुर्वेदी आरक्षक 557 आलोक त्रिपाठी की टीम गठित की गई जिसमें उक्त टीम द्वारा द्वारा दिनांक‌ 16/10/2024 को उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही अनुसंधान उपरांत माननीय न्यायालय सीधी में पेश‌‌ किया‌‌ गया जिसका वांरण्ट‌ बनने पर पडरा‌‌ जिला जेल सीधी दाखिल किया‌ गया….

गिरफतारी टीम..
थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश पांडे के नेतृत्व टीम मे अनुसंधानकरता उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह प्रधान आरक्षक 46 राजेंद्र सिंह चौहानआरक्षक 574 संदीप चतुर्वेदी आरक्षक 557 आलोक त्रिपाठी चालक नीरज पटेल कार्य सराहनीय रहा…

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page