गोवर्धन पूजा हमारी संस्कृति एवं पुरातन परम्परा- विश्वामित्र पाठक।
गोवर्धन पूजा हमारी संस्कृति एवं पुरातन परम्परा- विश्वामित्र पाठक।
सीधी: आज दिनांक 2/11/2024 को विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत तरका के श्यामा कामधेनु गौशाला परिसर में गोवर्धन पूजा का कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंत्रोचारण पूजा अर्चना के साथ गोवर्धन पूजा संपन्न हुई। तत्पश्चात गौमाताओं की पूजा कर चारा एवं फल खिलाया गया।
मंचीय कार्यक्रम में माल्यार्पण एवं स्वागत गीत के बाद एस. पी. मिश्रा एसडीएम सिहावल ने अपने उद्बोधन में गोवर्धन पूजा, गौशाला प्रबंधन एवं पशु पालन विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पाठक ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्षों पूर्व से गौवंश की हर घर में पूजा अर्चना होती आई है एवं गौसेवा हमारी परंपरा रही है गोवर्धन पूजा हमारी संस्कृति एवं पुरातन परम्परा रही है। गौवंश पूर्व से ही जीवन का आधार एवं आय का माध्यम रहा है। आज भी हमारे देश की 75% आबादी परोक्ष अपरोक्ष रूप से गौसंबर्धन एवं पशुपालन से जुड़ी है। क्षेत्रीय विधायक ने गौशालाओं के लिए शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार ने प्रति गौवंश प्रोत्साहन राशि 20 रू. से बढ़ाकर 40 रू. किया है जिससे गौशालाओं के संचालन में कोई असुविधा ना हो।
उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से मुखातिब होते हुआ कहा कि गौशालाएं आपलोगों के पालतू मवेशियों के लिए नहीं हैं आप लोग अपने गौवंश अपने घर में रख कर उनकी सेवा करें। गौशालाएं आवारा पशु जिनके कोई मालिक नहीं हैं उनके लिए बनाई गईं हैं, गौशाला का संचालन कर रहे समूह के सदस्यों से कहा की गौवंश को समय समय पर खाना पानी दें चराने के लिए बाहर ले जांएं, गौशालाओं का प्रबंधन सही ढंग से करने के लिए कहा।
इस अवसर पर मुख्यरूप से एस.पी. मिश्रा एसडीएम, श्रीमती श्यामकली प्रजापति सरपंच तरका, इंद्रभान सिंह नायब तहसीलदार, शिफाली गुप्ता पशु चिकित्सक, कामता प्रसाद तिवारी बीपीओ, अरुण पाठक APO, महेश प्रजापति, चंद्रिका तिवारी , रमेश तिवारी , भूपेंद्र पांडेय , बृजेंद्र शुक्ला , बबलू सिंह , उदयराज सिंह, पृथ्वीराज प्रजापति, राजेंद्र पाण्डेय , जनप्रतिनिधि गण, गौशाला का संचालन कर रही समूह की महिलाएं सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य जन उपस्थित रहे।