सीधी

लोगों को मौके पर नहीं मिल पा रही 108 एंबुलेंस सेवा,विभाग एवं प्रभावित लोगों को गुमराह कर रहे एंबुलेंस चालक…

लोगों को मौके पर नहीं मिल पा रही 108 एंबुलेंस सेवा,विभाग एवं प्रभावित लोगों को गुमराह कर रहे एंबुलेंस चालक…

 

संजय सिंह सीधी मझौली पोल खोल

प्रदेश सरकार द्वारा किसी भी घटना दुर्घटना अथवा मृत्यु के स्थिति में करोड़ों रूपये का बजट खर्च कर निशुल्क वाहन पीड़ित एवं प्रभावित परिवारों को मिले जिसके लिए जननी वाहन एवं 108 एंबुलेंस वाहन तैनात किए गए हैं लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली अंतर्गत जरूरतमंद एवं प्रभावित लोगों को मौके पर उक्त वाहनों की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिसके पीछे वजह बताई जा रही है कि एंबुलेंस के चालक एक तरफ विभाग को वहीं दूसरी तरफ प्रभावित लोगों को भी गुमराह कर रहे हैं।

सूत्रों एवं प्रभावित लोगों के मुताबिक जब दुर्घटना से प्रभावित व्यक्ति को अस्पताल मझौली से जिला अस्पताल रेफर करने के लिए 108 एंबुलेंस वाहन के लिए कॉल किया जाता है तो वह कॉल हेड ऑफिस भोपाल जाता है जहां से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली के लिए अधिकृत वाहन चालक को सूचना दी जाती है एवं पीड़ित व्यक्ति के पास भी एंबुलेंस चालक का नंबर उपलब्ध कराया जाता है और कहा जाता है कि वाहन चालक से संपर्क करें लेकिन जब प्रभावित व्यक्ति वाहन चालक से संपर्क करते हैं तो भले ही वाहन मझौली में ही कहीं खड़ा हो लेकिन वाहन चालक सीधे कह देते हैं कि अभी दूसरे मरीज को छोड़ने आए हैं तीन से चार घंटा समय लगेगा ऐसे में प्रभावित व्यक्ति के लिए इतना समय इंतजार करना कठिन होता है और मजबूरी में निजी वाहन के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचता है इतना ही नहीं प्रभावित लोगों द्वारा यह भी बताया गया कि अगर वाहन चालक मौके पर उपलब्ध हैं और उन्हें नजराना दे दिया जाता है तो तुरंत चल भी देते हैं ऐसे में सवाल उठता है कि एंबुलेंस वाहन चालकों के नियंत्रण के लिए किसके पास शिकायत की जाए और व्यवस्था में सुधार हो इसके लिए क्या किया जाए। फिलहाल जिन लोगों के लिए वाहन तैनात किए गए हैं उन्हें एंबुलेंस वाहन की सुविधा बहुत कम ही मिल पाती है जिस ओर प्रभावित लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर व्यवस्था सुधार की मांग की है।


इस प्रकार है वाहनों का लेखा-जोखा
अगर मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बात की जाए तो यहां तीन जननी वाहन एवं दो 108 एम्बुलेंस वाहन तैनात हैं लेकिन फोन करने पर कभी वाहन खराब होने का बहाना कभी अन्य मरीज को लाने व ले जाने का बहाना करके टालमटोल कर दिया जाता है जिस कारण कई गंभीर घायल लोगों की मौत हो जाती है और कई गर्भवती महिलाओं की भी वाहन के अभाव में प्राथमिक उपचार समय से न होने पर मौत हो जाती है।

इनका कहना
अभी कुछ दिन पहले मुझे सर्प काट दिया था और परिजनों द्वारा मझौली अस्पताल लाया गया जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। कॉल करने के घंटों इंतजार के बाद भी एंबुलेंस सेवा नहीं मिली तब निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचा।अब लगता है कि एंबुलेंस वाहन सिर्फ दिखाने के लिए रह गया है।

 

बिहारी लाल कुशवाहा वार्ड नंबर 2 मझौली
यह सही बात है 108 एंबुलेंस वाहन एवं जननी वाहन की लगातार शिकायत आ रही हैं कि मौके से वाहन नहीं मिलते हैं पीड़ित लोग परेशान रहते हैं जिसके संबंध में मेरे द्वारा जिला मुख्यालय में कई बार पत्राचार किया गया है और वाहन से संबंधित कोऑर्डिनेटर मनोज शुक्ला को भी कई बार अवगत कराया हूं लेकिन सुधार नहीं हो रहा है। क्षेत्रीय सांसद एवं विधायक को बस्तुस्थित से अवगत कराएं तो शायद सुधार हो सकता है।


डॉ पी एल सागर खंड चिकित्सा अधिकारी मझौली
यह सही बात है जननी एवं एंबुलेंस वाहन में बड़ी लापरवाही की जाती है कुछ दिन पहले ही इसी बात को लेकर मेरे द्वारा संज्ञान लेते हुए सीधी सांसद, क्षेत्रीय विधायक एवं उपखंड अधिकारी सहित जिला प्रशासन को अवगत भी कराया गया है फिर से स्मरण दिलाया जाएगा और इसमें सुधार करने के लिए मेरे द्वारा गंभीरता से प्रयास किया जा रहा है।
प्रवीण तिवारी अध्यक्ष भाजपा मंडल मझौली

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page